उदयपुर। वंडर सीमेंट क्रिकेट एकेडमी व गोल्ड स्पोर्ट्स के सयुक्त तत्वावधान में आज से पेसिफिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मैदान करणपुर में प्रारंभ हुई पीपीएल प्रतियोगिता में आज तीन मैच खेले गए। जिसमें यूएस ग्लोबल ने सरस्वती नर्सिंग को 16 रनों से, ज़ेनिया ने सोजतिया गोल्ड को 38 रनों से तथा ट्रुली इंडिया सीपीएस ने पीएमसीएच को 2 विकेट से हरा कर अपने अपने मैच जीते।
पहले मैच में यूएस ग्लोबल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहित भारद्वाज के 64 रनों की मदद से 170 रन बनाए। सरस्वती के करण सिंह राणावत ने 3 विकेट लिए जवाब में सरस्वती की टीम 154 रन ही बना सकी। हेमंत जोशी ने सर्वाधिक 60 रन बनाए। मोहित भारद्वाज को मेन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरे मैच में जेनिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शाहबाज खान के 49, पुष्पेन्द्र सिंह के 34 व कार्तिक कपूर के 30 रनों की मदद से 155 रन बनाए।जवाब में सोजतिया कि टीम 117 रन ही बना सकी। हितेश पटेल ने 31 रन बनाए। पुष्पेन्द्र सिंह, उदय टोटूका व आर्यन चंद्रा ने 3-3 विकेट लिए। पुष्पेन्द्र सिंह मेन ऑफ द मैच रहे। आज के अंतिम मैच में ट्रुली इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 रन बनाए।ध्रुव परमार ने 63ए समर्पित जोशी ने 46 व महीजीत सिंह के 38 रन बनाए। जवाब में सीपीएस कि टीम 139 रन ही बना सकी। अनिरुद्ध सिंह ने सर्वाधिक 63 रन बनाए। ध्रुव परमार को मेन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया तीनों मैचों के मेन ऑफ द मैच के पुरस्कार गोवर्धनसिंह भाटी ने प्रदान किए।