प्रबंध अध्ययन संकाय, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में रुसा (राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान) द्वारा प्रायोजित उद्यमिता प्रकोष्ठ के तत्वावधान में एक सप्ताह की उद्यमिता कार्यशाला का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।
अतिथियों का स्वागत करते हुए संकाय के निदेशक प्रो. हनुमान प्रसाद ने कुलपति प्रो. अमरीका सिंह द्वारा दी गयी शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उन्होंने बताया की इस कार्यक्रम के लिए एक हज़ार से भी ज्यादा आवेदन आये जिनमें से स्क्रीनिंग टेस्ट के माध्यम से २०० प्रतिभागियों को चुना गया। उन्होंने बताया की ६ दिन तक लगातार इस कार्यक्रम में देश के चुनिंदा एक्सपर्ट्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रो. सीमा मलिक द्वारा मो.ला.सु.वि. के कार्यो का ब्यौरा दिया गया। समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. आलोक कुमार मिश्रा थे जिन्होंने ४- डी ब्रेन एनालिटिक्स में पेटेंट हासिल किया है और हाल ही में उन्हें कामनवेल्थ इनोवेशन अवार्ड से नवाज़ा गया है। उन्होंने सु.वि.वि की फैकल्टीज के इस प्रयास को प्रशंसनीय बताते हुए युवाओ से इन विषम परिस्थितियों में दृढ़ रहने का आह्वान किया।
इसके अतिरिक्त विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान उच्च शिक्षा आयोग के वाइस चेयरमैन डॉ. दरियाव सिंह चुंडावत थे जिन्होंने इस तरह के प्रशिक्षण को युवाओ के लिए हितकारी बताया एवं इस क्षेत्र में सरकार की परियोजनाओं से युवाओ को अवगत कराया। धन्यवाद् प्रस्ताव डॉ. सचिन गुप्ता द्वारा दिया गया एवं कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रानू नागोरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संकाय के प्रो. अनिल कोठरी, प्रो. मीरा माथुर के अतिरिक्त डॉ. सतीश बत्रा, श्री नरेश बल्दी सहित डॉ. पारस कोठरी, रिया गर्ग, प्रियंका, हेमंत एवं किरण सहित करीब 150 प्रतिभागी उपस्थित थे।