पेसिफिक गु्रप आॅफ ऐजुकेषन के चेयरमेन राहुल अग्रवाल की प्रेरणा से कृषि रसायनों का मानव शरीर पर कैंसर आदि दुष्प्रभाव पर राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित की गयी। पेसिफिक विष्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.के. दवे ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखी।
श्लोका अग्रवाल नें बताया कि भारतीय अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है एंव विगत वर्षों में कृषि उत्पादन बढ़ाने में उर्वरकों एवं कृषि रसायनों के अत्यधिक प्रयोग से इनका मानव शरीर पर कैंसर के रूप में दुष्प्रभाव देखा जा रहा है।
पेसिफिक मेडीकल युनिवर्सिटी में कैंसर विभाग के निदेषक डाॅ. मनोज महाजन ने शरीर के विभिन्न अंगो जैसे मस्तिष्क, मँुह, फेफड़े, स्तन, आॅत, मूत्र-जननांग में होने वाले कैंसर की विस्तृत जानकारी दी, हालांकि कैंसर जैसे खतरनाक रोग का इलाज संभव है परन्तु रोगी एंव परिवार तनाव ग्रस्त हो जाते हैं। डाॅ. महाजन ने इससे बचने के बारे में भी टिप्स दिये।
कृषि रसायनों का खेती पर प्रभाव की र्चचा करते हुये डॅा. एस. आर. मालू, डीन , पेसिफिक विष्वविद्यालय ने अपने प्रस्तुतिकरण द्वारा बताया कि अनुमोदित मात्रा से कहीं अधिक इनके प्रयोग से ये रसायन भूमि, जल, वायु एवं फसलों में अवषोषित होकर हानिकारक स्तर पर जमा होने से विभिन्न रोगो को जन्म देते है, जिसमें कैंसर प्रमुख है, एवं इससे पर्यावरण भी दूषित होता है। अतः सुरक्षित एवं उन्नत खेती के विभन्न पहलुओं की जानकारी दी।