सोशल मीडिया स्टार्स ने बढ़ाया बच्चों का मनोबल
उदयपुर। आजादी की खुशी को सेलिब्रेट करने के मायने तब और भी बढ़ जाते हैं जब उसे किसी जरूरतमंद के साथ साझा किया जाए। बच्चों और सामाजिक कार्यों के लिए प्रतिबद्ध नीम फाउण्डेशन ने “आजादी दिल से” थीम के तहत अलसीगढ़ गांव के बच्चों के साथ स्वतंत्रता सप्ताह को सेलिबे्रट किया। फाउण्डेशन के साथ सोशल मीडिया स्टार पंकज जोशी और दिव्या उपाध्याय ने यहां बच्चों को तिरंगा, स्टेशनरी, खाद्य सामग्री वितरित करते हुए उन्हें अपनी रूचि के अनुरूप खेलों में प्रतिभा दिखाने के लिए प्रोत्साहित किया ।
नीम फाउण्डेशन की संस्थापक रोशनी बारोट ने बताया कि ज्यादातर लोग अपने परिवार के साथ या पिकनिक पर जाकर स्वतंत्रता दिवस मना लेते हैं लेकिन सही मायनों में आजादी का उत्सव तभी सेलिब्रेट होगा जब इस दिन का महत्व समझाते हुए भावी पीढ़ी के साथ मनाया जाए। फाउण्डेशन ने इस साल स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में साप्ताहिक कार्यक्रमों की श्रृंखला “आजादी दिल से” थीम पर आयोजित करने का निर्णय लिया, इसके तहत रोजाना अलग-अलग स्थानों के बच्चों के साथ विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में उदयपुर से दूर अलसीगढ़ गांव के बच्चों को सेलिब्रिटिज से मिलवाया गया और जरूरी सामग्री वितरित करके सेलिब्रेशन किया गया। यहां बच्चों को शिक्षा के लिए आवश्यक स्टेशनरी, चार्ट, झण्डे, खाद्य सामग्री बांटी गयी तथा उनके साथ नृत्य प्रस्तुतियां दी गयी और उन्हें उपहार बांटे गये। इस अवसर पर फाउण्डर रोशनी ने कहा कि उदयपुर की खूबसूरती और यहां के बच्चों के साथ स्वतंत्रता सप्ताह मनाने के लिए सेलिब्रिटीज को बुलाया गया तथा यहां पर बेव सीरीज भी शुट की जा रही है। पकंज और दिव्या ने बच्चों को नीरज चैपड़ा और मीरा चानू से सीख लेकर अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी । उन्होंने कहा कि जीवन में समस्याएं तो आती ही रहती हैं लेकिन डटकर मुकाबला करना चाहिए, जैसे स्वतंत्रता सैनानियों ने हमारी स्वतंत्रता के लिए वर्षों तक संघर्ष जारी रखा। कार्यक्रम के दौरान फाउण्डेशन की ओर से नावेद अली, शानू खान, विनोद बुनकर, जतिन जोशी, सुनील धाकड़, लोकेश खींची, दिक्कू कलाल, के.डी. खींची बच्चों के साथ खूब मस्ती करते हूए दिखाई दिये।