लाइसिम आॅफ द फिलिपिन्स यूनिर्वसिटी लगूना, फिलीपींस द्वारा अन्तराष्ट्रीय कोन्फ्रेन्स का आयोजन किया गया जिसमें पेसिफिक एकेडमी आॅफ हायर एज्युकेषन एण्ड रिसर्च विष्वविद्यालय, उदयपुर के कुलपति प्रोफेसर के. के. दवे, को कीनोट स्पीकर के रूप में आमंत्रित किया गया।
इसमें अनेक देषों से प्रतिभागी उपस्थित थे। उन्होने व्यापार के बदलते परिदृष्य में कोविड-19 के दौरान व्यापार जगत में जो नई चुनौतियाँ पैदा हो रही हैं का किस प्रकार सामना कर कम्पनी को लाभप्रद बनाया जा सके पर अपना पक्ष प्रस्तुत किया। इस प्रस्तुतीकरण को सभी प्रतिभागियों ने सराहा। इस कोन्फ्रेन्स के दौरान इन्टरनेषनल सेन्टर आॅफ पाॅलिसी रिसर्च एण्ड इन्डस्ट्री लिंकेज के अग्रणी डाॅ. अयोदोतुन स्टेफन इबिदुनी तथा इन्टरनेषनल एज्युकेषन स्पेष्लिस्ट रोगर डी. ए. बरतोलोमे भी मौजुद थे।