उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कालेज एण्ड हास्पिटल की ओर से मधुबन स्थित पेसिफिक सिटी सेन्टर पर आयोजित दो दिवसीय निशुल्क परामर्श, जाच एवं चिकित्सा शिविर में 327 से ज्यादा मरीजों ने अपनी जाॅच करा कर स्वास्थ्य लाभ उठाया।
पीएमसीएच के ऐक्जिक्यूटिव डाॅयरेक्टर अमन अग्रवाल ने बताया कि शिविर में मरीजों को निशुल्क परामर्श, ईसीजी एवं ईकोकार्डियोग्राफी की सुविधा के साथ साथ एमआरआई, सीटी स्कैन, एक्सरे एवं सोनोग्राफी पर 40 प्रतिशत, शिविर के दौरान भर्ती पर 25 प्रतिशत, एंडोस्कोपिक प्रोसीजर पर 50 प्रतिशत, ऑपरेशन पर 50 प्रतिशत, रक्त एवं मूत्र की जांच पर 50 प्रतिशत छूट दी गई। इस दौरान षिविर में पंजीकृत मरीजों की एंजियोग्राफी मात्र 3000 रुपए एवं एंजियोप्लास्टी मात्र 50000 रुपए में की जाएगी। यह सुविधा मरीजों को 30 सितम्बर तक मान्य होगी। इस दो दवसीय निशुल्क परामर्श, जाॅच एवं चिकित्सा शिविर में प्रातः 10 बजे से साय 4 बजे तक ह्दयरोग विषेशज्ञ डाॅ.सी.पी पुरोहित,पेट एवं लीवर रोग विशेषज्ञ डाॅ.आशीष मेहता,मूत्र रोग विषेशज्ञ डाॅ.क्षितिज राॅका,बाल एवं नवजात शिशू रोग विषेशज्ञ डाॅ.पुनीत जैन,कैन्सर रोग विषेशज्ञ डाॅ.मनोज महाजन,जनरल सर्जन डाॅ.ए.के.व्यास, स्त्री-प्रसूति एवं निःसंतानता रोग विशेषज्ञ डाॅ.रितू चैधरी,जनरल मेडिसिन एवं फिजियोथेरेपिस्ट डा. कल्पेष पूर्बिया ने लगभग 327 से ज्यादा मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया। गौरतलब है कि षहरवासियों को अब षहर के बीचों बीच मधुबन स्थित सिटी सेन्टर पर विषेशज्ञ चिकित्सकों की नियमित सेवाएं मिलेगी।