उदयपुर। अतिथि देवो भवः कि तर्ज पर विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में पेसिफिक विश्वविद्यालय के पेसिफिक होटल प्रबंधन संस्थान में विद्यार्थियो द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम मनाया गया।
संस्थान निदेशक विनोद कुमार सिंह भदौरिया ने बताया कि विश्व पर्यटन दिवस काफी महत्त्वपूर्ण दिवस हैं। पर्यटन द्वारा सभी को हर देशो की संस्कृतिए खान-पानए पहनावा सभी के बारे में जानकारी प्राप्त होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए संस्थान में ष्लेट्स रिस्टार्ट द टूरिस्म‘ थीम पर संस्थान के विद्यार्थियो द्वारा पोस्टर मेंकिग की गई। साथ ही रंगोली भी बनाई गई। सभी विद्यार्थियो को निदेशक विनोद कुमार सिंह भदौरिया द्वारा पर्यटन का महत्त्व बताया गया। संस्थान के संकाय सदस्यो ने भी ष्विश्व पर्यटन दिवसष् पर अपने महत्त्वपूर्ण विचारो को विद्यार्थियो द्वारा साझा किया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के संकाय सदस्य रोहित माथुर और शैलेश कुमार मैथ्युज द्वारा किया गया।
पर्यटन एवं होटल प्रबंधन प्रोग्राम द्वारा अंतरराष्ट्रीय पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में समारोह हुआ जिसकी शुरुआत गणेश वंदना एवं दीप प्रजव्वलन से की गयी। कार्यक्रम में रैंप वॉक, सामूहिक नृत्य एवं नाट्य प्रस्तुति द्वारा पर्यटन प्रबंध के महत्व को दर्शाया गया। कुलपति मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय प्रो. अमेरिका सिंह ने शुभ कामना प्रेषित की। उन्होंने कहा कि पर्यटन होटल प्रबंधन पाठ्यक्रम को अंतर्राष्ट्रीय मानक एवं अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता पर लाया जाएगा और कहा की तकनीकी पाठ्यक्रम जैसे पर्यटन एवं होटल प्रबंधन का इकोनॉमी मे महत्वपूर्ण योगदान है कुलपति ने आश्वासन देते हुए कहा की विश्वविद्यालय होटल प्रबंधन विद्यार्थियों को होटल उद्योग के अनुरूप तैयार करने के लिए तत्पर है।’
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान अश्विनी आनंद जनरल मैनेजर ताज अरावली रिजॉर्ट एंड स्पा ए उदयपुर रहे जिन्होंने विद्यार्थियों का पर्यटन एवं होटल मैं आए हुए आधुनिक बदलाव को समझाया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिलीप नायरए जनरल मैनेजर, ताज फतेह प्रकाश ने दो दिवसीय समारोह में मॉकटेल कॉम्पिटिशनए सैंडविच मेकिंग कॉम्पिटिशनए सलाद मेकिंग कॉम्पिटिशन, टॉवल आर्ट कॉम्पीशनए फोटोग्राफी कॉम्पिटिशन ए क्विज कॉम्पिटिशनए पोस्टर मेकिंग कॉम्पिटिशन कराया गया गया स कार्यक्रम में पर्यटन एवं होटल प्रबंधन प्रोग्रामए मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय एवं उदयपुर के विभिन्न कॉलेज जैसे पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंटए ब्राइटवुड इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंटए उदयपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट ए सेंटर ऑफ़ एक्ससिलेन्स फॉर टूरिज्म ट्रेनिंगए एयरलाइन एंड होटल मैनेजमेंट अकादमी के विद्यार्थियों ने इस दो दिवसीय समारोह में उत्साहवर्धक सहभागिता निभायी स कार्यक्रम में विद्यार्थियों का पुरस्कार वितरण समारोह भी किया गया स विद्यार्थियों को रजत पदक फिर भी पुरस्कृत किया गया ।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रो हनुमान प्रसादए निदेशक ए प्रबंध अध्ययन संकाय ने कहा की यह विश्व पर्यटन दिवस समारोह का आयोजन इस बात का द्योतक है की टूरिज्म एवम होटल इंडस्ट्री कॉविड के नॉर्म्स को आत्मसात करते हुए पुनः अतिथियों के स्वागत एवम सेवा के लिए तैयार है। साथ ही उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे बेहतरीन शिक्षा एवम प्रायोगिक अध्ययन के लिए कमर कस ले ताकि विस्व स्तर की गुणवत्ता के विद्यार्थी हम पर्यटन एवम होटल उद्योग को दे पाए। अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. मीरा माथुर, पाठ्यक्रम निदेशक, पर्यटन एवं होटल प्रबंधन प्रोग्राम के द्वारा किया गया। आयोजन चिराग दवे, शेफ देवेंद्र यादव, चंद्र शेखर एवं हर्षा कुमावत, कामिनी अग्रवाल पर्यटन एवं होटल प्रबंधन प्रोग्राम के द्वारा किया गया।