उदयपुर। शहर के लेखक एवं निदेशक उमंग खत्री ने कक्षा 11वीं एवं 12 वीं के विद्यार्थियों के लिये छात्रों के टर्म 1 बोर्ड परीक्षाओं को मदद्ेनजर रखते हुए इजी इकोनॉमिक्स किताब जारी की। जिसका विमोचन कैट के महासचिव के सीए प्रवीण खण्डेलवाल,पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी, उदयपुर जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा एवं सिन्धी समाज के पदाधिकारी प्रतापराय चुघ सहित अनेक सदस्यों ने किया।
निर्देशक उमंग खत्री ने आज यहंा आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि सीबीएसई द्वारा बोर्ड को टर्म 1 और टर्म 2 में बांटा गया है, जिसमे टर्म 1 में एमसीक्यू के आधार पर प्रश्न दिए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि यह किताब पूरी तरह से एमसीक्यू प्रश्न पर आधारित हे। उन्होंने बताया कि इस किताब कर सहायता से बच्चंे इकोनॉमिक्स एनसीईआरटी का पूरा सिलेबस कवर कर पायेंगे एवं उन्हें हर चैप्टर में करीबन 60 से 80 एमसीक्यू दिए गए है। उमंग खत्री ने 11वी, 12वी, सीए, सीएस, बीबीए, एमबीए, बी.कॉम, एम.कॉम, बीए, एमबीए, एमआईबी के इकोनॉमिक्स विषय के वीडियो लेक्चर भी इजी इकोनॉमिक्स के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध कराये हुए है।