उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पीटल में 40 बर्षीय महिला के रिकर्रेंट स्प्लेजियन हर्निया का सफल आॅपेरशन किया गया। इस आॅपेरशन में सर्जन डाॅ. केसी व्यास, डॉ धवल शर्मा एनेस्थेसिया विभाग के डॉ. प्रकाश औदिच्य, डाॅ.कृष्णगोपाल, डाॅ. इमरान एवं भरत की टीम का सहयोग रहा।
दरअसल कांकरोली निवासी 40 बर्षीय 92 किलों की महिला पिछलें 6 माह से लगातार पेटदर्द एवं गाॅठ की समस्या से परेशान थी। महिला के परिजनों ने उसे कई जगह दिखाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। तकलीफ के चलते परिजन उसे पेसिफिक हाॅस्पिटल बेदला लेकर आए यहाॅ पर उसे सर्जन डाॅ.के.सी.व्यास को दिखाया। मरीज की जांच करने पर पता चला कि इसको स्प्लेजियन हर्निया की समस्या है, जिसका की आॅपेरशन द्वारा ही इलाज सम्भव है। लेप्रोस्काॅपिक सर्जन डॉ. धवल शर्मा ने बताया कि महिला का बहुत ज्यादा वजन और बड़े डिफेक्ट से आंतों का काफी भाग बाहर आ गया था जिसके कारण ऑपरेशन काफी जटिल था साथ ही ऐनेस्थिशिया काफी चुनौतीभरा था, लेकिन पीएमसीएच में विश्वस्तरीय चिकित्सको की टीम एवं उच्चस्तरीय सुविधाओं के चलतें यह सम्भव हो पाया।
डाॅ. शर्मा नें बताया कि स्पिगेलियन हर्निया पेट की दीवार की मांसपेशियों में कमजोरियों के कारण होता है। स्पिगेलियन हर्निया दुर्लभ हैं। इस प्रकार का हर्निया 50 वर्ष से अधिक आयु के पुरुषों में अधिक आम हैं। स्पिगेलियन हर्निया के अन्य जोखिम कारकों में गर्भावस्था और अधिक वजन होना शामिल है। यह ऑपरेशन भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत निशुल्क किया गया। मरीज एवं उसके परिजनों ने पीएमसीएच के चेयरमैन राहुल अग्रवाल, सभी चिकित्सकों, मैनेजमेंट, नर्सिंग कर्मियों एवम् स्टाॅफ का आभार जताया।