उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के अन्तर्गत पेसिफिक शारीरिक षिक्षा महाविद्यालय में अध्ययनरत 2016-2018 बैच के बीपीएड 83 विधार्थियों का चयन शारीरिक शिक्षक शिक्षा विभाग में होने से उनका सम्मान समारोह गांधी एवं शास्त्री जयन्ति उत्सव के साथ आयोजित किया गया।
सम्मान समारोह शिवजी गौड़ संयुक्त निदेशक, भरत मेहता पूर्व संयुक्त निदेषक ;स्कुल षिक्षाद्धए प्रो.के.के.दवे अध्यक्ष पेसिफिक विष्वविद्यालय एवं महेन्द्र सिंह शेखावत मुख्य कोच रेल्वे बॅास्केटबाॅल के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम परिचय डाॅं. खेल शंकर व्यास निदेषक षिक्षा संकाय द्वारा किया गया।
महाविद्यालय के प्रथम बेच के इतनी संख्या में शारीरिक षिक्षकों के सम्मान वृहतसर पर किये जाने पर षिक्षा विभाग के अधिकारियों ने प्रंषसा व्यक्त की। प्रो.के.के.दवे ने विष्वविद्यालय के शैक्षिक नवाकारों पर प्रकाष डाला। इस अवसर पर गांधीजी एवं शास्त्री जी के जीवन एवं उनके त्याग एवं बलिदान के बारें में छात्राध्यापकों ने सारगर्मीत जानकारी दी।
चयनित शारीरिक षिक्षकों ने उनके चयन के लिए संकाय सदस्यों, प्राचार्य एवं निदेषक महोदय के अथक प्रयासों की सराहना की। एवं इस अवसर पर पूर्व छात्रों में दषरथ सिंह, राजेन्द्र चैधरी, रमेष सेवर व भगवती टेलर नेे अपने विचार रखें। संचालन डाॅं हेमन्त पंड्या तथा आभार प्रदर्षन डाॅं जोगेन्द्र सिंह प्राचार्य शा. षिक्षा महाविद्यालय द्वारा किया गया।