आरओ जेडएलडी प्लांट की स्थापना से अब 100 प्रतिशत शून्य लिक्विड डिस्चार्ज
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा सस्टेनेबल भविष्य हेतु सतत सामाजिक समाधान विकसित करने के हमारे प्रयास में अभिनव समाधान करते हुए जिंक स्मेल्टर देबारी में जीरो लिक्विड डिस्चार्ज आरओ- जेडएलडी प्लांट की स्थापना की है। इस प्लांट की स्थापना से 100 प्रतिशत शून्य लिक्विड डिस्चार्ज का लक्ष्य पूर्ण हो गया है। ईएसजी के अनुरूप, यह संयंत्र जीरो हामर्, जीरो वेस्ट, जीरो डिस्चार्ज के वेदांता की प्रकृति की प्रतिबद्धता हेतु महत्वपूर्ण कदम है।
आरओ-जेडएलडी संयंत्र प्रभावी ढंग से पुनरू उपयोग के लिए जल को उपयोग में लेता है जिससे किसी प्रकार का जल बाहर नही निकलता एवं पूरी तरह से अपशिष्ट का उपयोग होता है। सस्टेनेबिलिटी हिंदुस्तान जिंक का प्रमुख उद्धेश्य है एवं पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हमारी प्रतिबद्धता के अनुसार जिं़क स्मेल्टर देबारी संयंत्र ने 3 हजार केएलडी आरओ-जेडएलडी संयंत्र को सफलतापूर्वक संचालन प्रारंभ किया है । इससे प्रति दिन 30 लाख लीटर पानी का पुनर्चक्रण होगा। इस प्रक्रिया में उत्पन्न साॅल्ट भी प्रयोग योग्य होगा। संयंत्र के ऑटो संचालन के साथ यंत्रीकृत संचालन से यह पूर्णतया सुरक्षित होगा।