उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पिटल में मेच्योर सिस्टिक टेराटोमा नामक बीमारी से ग्रसित 5 साल की बच्ची का सफल आॅपरेशन कर उसे इस बीमारी से निजात दिलाई। सफल आॅपरेशन में बाल एवं नवजात शिशू सर्जन डाॅ. प्रवीण झंवर, डॉ. प्रकाश औदिच्य, डॉ. शिल्पा एवं अनिल भट्ट की टीम का सहयोग रहा।
दरअसल राजसमन्द निवासी 5 बर्षीय बच्ची पिछलें 6 माह से पेट दर्द की शिकायत के चलते परेशान थी। परिजनों ने कई जगह दिखाया लेकिन आराम नहीं मिला लेकिन तभी किसी सज्जन ने पेसिफिक हाॅस्पिटल में बाल एवं नवजात शिशू सर्जन डाॅ.प्रवीण झंवर के बारे में बताया। परिजन उसे पीएमसीएच लेकर आए एवं डाॅ.झंवर को दिखाया तो जाॅच करने पर बच्ची के पेट में गाॅठ का पता चला जिसका की आॅपरेशन द्वारा ही इलाज सम्भव था। बाल एवं नवजात शिशू सर्जन डाॅ.प्रवीण झंवर ने बताया कि मेच्योर सिस्टिक टेराटोमा(बैनाइन ट्यूमर) एक दुर्लभ प्रकार का ट्यूमर है जिसमें बाल, दांत, मांसपेशियों और हड्डी सहित पूरी तरह से विकसित ऊतक और अंग हो सकते हैं। इस तरह का ट्यूमर अंडाशय और अंडकोष में सबसे ज्यादा पाया जाता है एवं नवजात शिशुओं, बच्चों या वयस्कों में आम हैं।
डाॅ.झंवर ने स्पष्ट किया कि दूरबीन द्वारा किए गए इस आॅपरेशन का न्यूनतम खर्चा पचास हजार से अस्सी हजार रूपए तक आता है लेकिन पीएमसीएच में इस तरह के आॅपरेशन अत्यन्त ही किफायती दरों पर किए जा रहें है। बच्ची अभी पूरी तरह से स्वस्थ्य है। गौरतलब है कि बिगत 5 माह में पीएमसीएच में डाॅ.प्रवीण झंवर दूरबीन द्वारा 30 से अधिक बच्चों का सफल आपरेशन कर चुके है। मरीज एवं उसके परिजनों ने पीएमसीएच के चेयरमैन राहुल अग्रवाल, सभी चिकित्सकों, मैनेजमेंट, नर्सिंग कर्मियों एवम् स्टाफ का आभार जताया।