दुबई में मिला इंटरनेशनल माइल स्टोन ग्लोबल अवार्ड
उदयपुर।कहते हैं बेटा आगे बढ़े तो एक घर का गौरव बढ़ता है लेकिन बेटी अच्छा काम करे तो कई घर रोशन होते हैं। उदयपुर की एक बेटी ने मेवाड़ और वागड़ का सिर एक बार फिर गर्व से ऊँचा कर दिया है। मॉडल, सोशल मीडिया स्टार, नृत्यांगना रोशनी बारोट ने दुबई में हुए नामी इंटरनेशनल अवार्ड समारोह इंटरनेशनल माइल स्टोन पीजीटी में फैशन और मॉडलिंग कैटेगरी में माइल स्टोन ग्लोबल अवार्ड से सम्मानित होकर देश को गौरवान्वित कर दिया है।
रोशनी का यह अवार्ड इसलिए अधिक मायने रखता है क्योंकि महिला शिक्षा की दृष्टि से पिछड़े माने जाने वाले राजस्थान के डूंगरपुर जिले के छोटे से गांव से संबंध रखती है। सीमित संसाधनों और छोटी जगह की होने के बाद भी देश-विदेश में मॉडलिंग में नाम करना और ग्लोबल माइल स्टोन जैसा अवार्ड जीतना वाकई बड़ी उपलब्धि है। पूर्व में भी रोशनी ने दुनिया भर के 500 से अधिक प्रतिभागियों के बीच दुबई में मिस एंड मिसेज इंटरनेशनल पेजेंट में मिस रनर अप और सुपर मॉडल का खिताब भी अपने नाम किया है।
विदेशी सरजमीं पर भारत का यश बढ़ाकर लौटी रोशनी ने बताया कि माइल स्टोन ग्लोबल अवार्ड फंक्शन का आयोजन हर साल अलग-अलग देशों में होता है। दुनिया भर में प्रतिष्ठित इस अवार्ड समारोह में कई सेलिब्रिटिज और उद्योग जगत की नामी हस्तियां भाग लेती हैं। समारोह की प्रबंध समिति ने रोशनी द्वारा किये गये सामाजिक कार्यां, फैशन और मॉडलिंग में विशेष योगदान को देखते हुए उन्हें सम्मानित करने के लिए वर्ष 2021 के अवार्ड समारोह में आमन्त्रित किया । समारोह में रोशनी ने शिक्षा, जरूरतमंदों की सेवा, महिला जागरूकता, नशामुक्ति, बालिका शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण आदि विषयों को गंभीरता से उठाया और भारतीय संस्कृति का परचम पूरी दुनिया के सामने लहराया। रोशनी को दुबई के शेख ने फैशन और मॉडलिंग कैटेगरी में माइल स्टोन ग्लोबल अवार्ड प्रदान किया। रोशनी उदयपुर में नीम फाउण्डेशन नाम से एक एनजीओ संचालित कर रही हैं जिसमें समाज सेवा से जुड़े कार्य किये जाते हैं खास तौर पर बालिका शिक्षा और दूरदराज के बच्चों की शिक्षा के लिए अनेक गतिविधियां की जाती हैं।
पूर्व की उपलब्धि- 2019 में भी उन्होंने इसी मंच पर दुनिया भर की 500 से अधिक प्रतिभागियों के बीच मिस एंड मिसेज इंटरनेशनल पेजेंट प्रतियोगिता में भाग लिया था, उस समय मिसरन रअप और सुपर मॉडल के खिताब को अपने नाम किया था। रोशनी इतनी बड़ी प्रतियोगिता जीतने का श्रेय भारतीय संस्कृति को देती हैं इस प्रतियोगिता में उन्होंने ट्रेडिनशल घूमर नृत्य, योग तथा कराटे की प्रस्तुति दी थी। रोशनी का कहना है कि भारतीय संस्कृति हमारी पहचान है इसे दुनिया के हर मंच पर आगे लाना चाहिए।