उदयपुर। मेडिकल चिकित्सा के क्षेत्र में लगातार उपलब्धियां हासिल कर रहे उदयपुर के पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल में आज कार्डियक ओ.पी.डी. के नए परिसर का श्ुाभारम्भ हुआ।
ह्दय रोग चिकित्सा के लिए उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल में आज दशहरे के शुभ अवसर पर कार्डियक ओ.पी.डी. के नए परिसर का उद्घाटन पीएमसीएच के ऐक्जिक्यूटिव डाॅयरेक्टर अमन अग्रवाल,सी.ई.ओ.शरद कोठारी,पेसिफिक सेन्टर आॅफ कार्डियक साइन्सेस के चेयरमेन डाॅ.जे.सी.शर्मा,डाॅयरेक्टर डाॅ.सी.पी.पुरोहित,पेसिफिक मेिडकल विश्वविधालय के वाइस चाॅसलर डाॅ.ए.पी.गुप्ता एवं ग्रुप डाॅयरेक्टर मेडिकल सर्विसेस डाॅ.दिनेश शर्मा ने विधिवत उद्घाटन किया।
उदघाटन पर पीएमसीएच के एक्जीक्यूटिव डाॅयरेक्टर अमन अग्रवाल ने बताया कि यहाॅ पर हद्य रोगियों के लिए एक ही छत के नीचे ऐन्जियोग्राॅफी, एन्जियोप्लास्टी, ईसीजी, इकोकार्डियोग्राॅफी एवं टीएमटी सहित अन्य उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा बहुत ही किफायती दरों पर उपलब्ध कराई जा रही है।