आंचल प्रथम एवं पूर्वी दूसरे स्थान पर
उदयपुर। बच्चों के सर्वागिण विकास के लिए सर्मपित पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅिस्पटल के वाल एवं शिशू रोग विभाग की ओर से वाल दिवस पर उदयपुर षहर के स्कूलो के विधार्थीयों के लिए आशुभाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई।
‘कोविड-19 का मेरे जीवन पर प्रभाव‘ पर आयोजित इस प्रतियोगिता में 8 स्कूलों के छठवीं से आठवीं के 16 विधार्थीयों ने भाग लिया। जिसमें सीडलिंग स्कूल की आॅचल बेदी एवं सेन्ट एन्थोनी स्कूल गोर्बधन विलास की हर्षी पुरावत ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पेसिफिक मेडिकल विश्वविधालय के वाइस चाॅसलर डाॅ.ए.पी.गुप्ता ने ट्राॅफी एवं प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रषस्ति पत्र प्रदान किया गया।
आयोजन सचिव एवं बाल एवं शिशू विभाग के विभागाघ्यक्ष डा. रवि भाटिया नें बताया कि कोरोना नेे लोक डाउन के दौरान बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास पर प्रतिकूल असर डाला है और इसी के चलते ‘कोविड का मेरे जीवन पर प्रभाव‘ विषय को चुना गया जिससे बच्चे अपने अनुभवों को साझा कर सके। कार्यक्रम में पीएमसीएच की डा. आभा गुप्ता, डा. सुरेश मेहता, डा. गौरव वधावन, डा. दिनेश रजवानिया, डा. पुनीत जैन सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।