रामपुरा आगूचा और कायड़ माइंस ने हासिल की स्थायी खनन के प्रयासों में शीर्ष रेटिंग
उदयपुर। देश में सीसा, जस्ता और चांदी की सर्वाधिक उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक को केन्द्र सरकार के खान मंत्रालय द्वारा फाइव स्टार रेटेड माइंस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार केन्द्रीय संसदीय कार्य एवं खान-कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी ने नई दिल्ली में खान और खनिजों पर चल रहे पांचवें राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रदान किया गया। हिन्दुस्तान जिंक की रामपुरा आगूचा और कायड़ माइंस को स्थायी खनन के प्रयासों में शीर्ष पर रहने पर प्रदान किया गया है।
सस्टेनेबल माइनिंग में नेतृत्व कर रही हिन्दुस्तान जिंक ऐसी पहली खनन कंपनी है जो नेट जीरो 2050 को प्राप्त करने में सतत लगी है और ईएसजी पर फोकस कर रही है। हिन्दुस्तान जिंक ने वर्ष 2025 तक हरित की ओर बढ़ने, स्मार्ट, सुरक्षित और सस्टेनेबल कार्य संचालन के लिए एक मिलियन डाॅलर का निवेश करने का उच्चतम ईएसजी मानकों को बनाए रखने, जलवायु परिवर्तन के खिलाफ कार्रवाई करने, पानी और उर्जा संरक्षण में मजबूत प्रतिबद्धता के साथ रणनीतिक रोडमैप तैयार किया है।
हिन्दुस्तान जिंक के सीईओ अरूण मिश्रा ने इस उपलब्धि पर कहा कि देश के विकास में योगदान देने और कम्युनिटी के स्थायी भविष्य को देखकर हम कार्य करते हंैं। केन्द्र सरकार के खान मंत्रालय द्वारा हिन्दुस्तान जिंक को फाइव स्टार माइंस रेटिंग का पुरस्कार मिलने पर हमें गर्व है। कदम दर कदम हम हरित की ओर बढ़ रह हैं जिसका हमारे आसपास के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
हिन्दुस्तान जिंक की कायड़ और आगूचा माइंस रामपुरा क्लस्टर में आती है जो भीलवाड़ा जिले में स्थित है। दोनों खदानें सस्टेनेबल संचालन, अक्षय सौर उर्जा, पुर्नउपयोग, पुनर्चक्रण पानी और अत्याधुनिक अपशिष्ट प्रबंधन से अधिकांश उर्जा आवश्यकता को पूरा करने में माॅडल के रूप में कार्य कर रही हैं।
सस्टेनेबिलिटी और सीएसआर हिन्दुस्तान जिंक के अभिन्न अंग हैं। इनके प्रयासों को विभिन्न अवार्ड्स और पुरस्कार जैसे वल्र्ड फाइनेंस द्वारा द सस्टेनेबिलिटी अवार्ड 2021 में माइनिंग इंडस्ट्री में मोस्ट सस्टेनेबल कंपनी के रूप में तथा सीओपी-26 बिजनेस लीडर पर्यावरण सुरक्षा और जलवायु परिवर्तन ने निबटने के लिए किए जा रहे कार्यों में अग्रणी रहने के अवार्ड से नवाजा गया है।