जिंक नगर में आयोजित इंटर जिंक क्रिकेट टूर्नामेंट में लीग मैचो में जीत कर आयी चंदरिया इलेवन और राजपुरा दरीबा काॅम्प्लेक्स एवं रामपुरा आगुचा एवं जावर माइंस के बीच सेमीफाइनल मैच खेले गये। रोचक मुकाबलों में राजपुरा दरीबा और रामपुराआगुचा की टीमें फाइनल में पहुंची।
पहले मैच में आरडीसी की टीम ने टाॅस जीत कर पहलें बाॅलींग करने का निर्णय लिया। चंदेरिया लेड जिं़क स्मेल्टर की टीम ने निर्धारित 20 आॅवर में 6 विकेट पर 199 रनो का स्कोर खडा किया। जिसमें पुष्कर ने 54 गेंदों मेें 91 रन एवं अभिषेक ने 18 गेंदों में 27 रनों का योगदान दिया। आरडीसी की टीम से अविनाश और श्रीजीत ने गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट चटकाएं। जवाब में राजपुरा दरीबा की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए श्रीजीत के 42 गेंदों पर 101 रनों एंव तरूण के 22 बाल में 34 रनों की पारी से अंतिम आॅवर में 5 विकेट खोकर जीत हांसिल की। चंदेरिया की टीम से मानस त्यागी और लोकेश ने 2-2 विकेट लिये।
दूसरें सेमीफाइनल मैच में आगुचा 11 और जावर सुपर किग्ंस के बीच हुए रोचक मुकाबले में जावर माइंस की टीम ने टाॅस जीत कर पहलें गेंदबाजी का फैसला लिया। आगुचा की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 आॅवर में 3 विकेट पर 206 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। आगुचा की टीम से अक्षय दहिया ने 54 गेंदो में 75 रन, राहुल सामंत्रे ने 50 गेंदों में 67 रन एवं प्रहलाद ने 9 गेंदों में 26 रन बनाए। जावर की टीम से माधव और बलदेव ने एक एक विकेट चटकाएं। जावर सुपर किंग 206 रनों के लक्ष्य को पिछा करते हएु 20 ओवर में 7 विकेट खो कर 139 रन ही बना पायी। आगुचा की टीम ने 67 रनों से जीत हांसिल की। मैन आॅफ द मैच राहुल सामंत्रे रहे।
अतिथि जिंक के उपमुख्य प्रचालन अधिकारी स्मेल्टर्स सी चंद्रु, यूनियन के महामंत्री घनश्याम सिंह राणावत, पावर बिजनेस हेड मानस त्यागी, फाइनेंस हेड नरेशकुमार अग्रवाल, आयोजन समिति संयोजक अनागत आशीष, हाइड्रो यूनिट हेड सुब्रतो मंडल, हेड सीएसआर विशाल अग्रवाल सहित आयोजन समिति के पदाधिकारी एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे। फाइनल मैच राजपुरा दरीबा काॅम्प्लेक्स की आरडीसी 11 एवं रामपुरा आगुचा माइंस की रामपुरा आगुचा 11 के बीच आज शनिवार को खेला जाएगा।