उदयपुर। पेसिफिक विश्व विद्यालय के पेसिफिक पालिटेक्निक पेसिफिक पालिटेक्निक महाविद्यालय में बेसिक आटोमोबाईल इंजिनियरिंग पर तीन दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया।
डा. मुकेश श्रीमाली (निदेशक पेसिफिक पालिटेक्निक महाविद्यालय) ने बताया कि इस वर्क शाप मे प्रथम संकाय के विद्यार्थीयो ने भाग लिया। इस वर्क शाप मे विद्यार्थीयेा को बेसिक आटोमोबाईल के बारे मे सिखाया गया। जिसमें प्रथम दिवस में आटोमोबाईल के बारे में सक्षिप्त विवरण दिया, व आटोमोबाईल के इतिहास एवं प्रारम्भिक आटो सेक्टर के बारें में बताया गया, तथा वर्कशाप में रखी जाने वाली सावधानिया एवं व्हील के डिसमेंटल के बारे में विधार्थीयों को अवगत कराया। द्वितीय दिवस में विधार्थीयों को परीक्षण के साथ-साथ आटोमोबाईल में विभिन्न तकनीकों को विस्तार से समझाया जैसे कि पावर का इंजन से व्हील तक क्लच और शाफ्ट के माध्यम से स्थानान्तरण बताया तथा पावर के टासमिशन के प्रकारों के बारे में बताया। तृतीय दिवस में आटोमोबाईल के सभी महत्वपूर्ण भाग जैसे स्टेरिंग सिस्टम एवं सस्पेंशन सिस्टम एवं ब्रेक सिस्टम को वर्कशाॅप में उपस्थित मारूती कार की सहायता से अलग-अलग तरीको से समझाया। इस वर्कशाप का आयोजन श्री भूपेश भारद्वाज एवं व्यख्याता दुर्ग सिंह द्वारा किया गया। अन्त मे वर्कशाप मे भाग लेने वाले विद्यार्थीयो को प्रमाण पत्र दिये गये।