हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड जावर माईन्स ने सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के तहत ग्राम नेवातलाई युथ खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट उपलब्ध करवाए गये। नेवा तलाई सरपंच किशनलाल मीणा ने बताया की ग्राम पंचयात नेवा तलाई के युथ एवं बच्चों का हमेशा से ही हॉकी एवं क्रिकेट खेलों के प्रति खासा लगाव रहा है इसी लगाव को देखते हुए इच्छुक युथ एवं छात्राओं का रजिस्ट्रेशन आगामी ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता मे करवाया गया ताकि यहाँ की खेल प्रतिभाओं को अपने खेल मे आगे बढ़ने का मौका मिले इस कार्य मे जावर माईन्स के सी एस आर विभाग का महत्वपूर्ण योगदान रहा है इसके तहत कंपनी द्वारा यूथ बालिका, बालक हॉकी टीम एवं युथ बालक क्रिकेट टीम को सम्पूर्ण हॉकी किट एवं क्रिकेट उपलब्ध करवाए गये।
इस मोके पर उन्होंने बताया की कंपनी द्वारा हमेशा से ही खेल प्रतिभाओं के विकास के लिए हर सम्भव सहयोग करती रही है अतः ग्राम पंचायत इस सहयोग के लिए हृदय से आभार प्रकट करती है। इस अवसर पर जावर माईन्स मजदूर संघ के अध्यक्ष लालू राम जी जावर माईन्स के एच आर हेड दीपक गखरेजा, एडमिन हेड अभिमन्यु राणावत द्वारा उपस्थित युथ खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए खेलों मे आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया इस अवसर पर सी एस आर टीम, ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे ।