मैनेजमेन्ट कॉलेज कि टीम उपविजेता पुरूष वर्ग फिजिकल कॉलेज में महिला वर्ग विजेता बनी
पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय अन्तर महाविद्यालय पावर लिफ्टिंग, वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन पेसिफिक इंस्टीट्युट ऑफ मैनेजमेंट के ओपन थेटर पर सम्पन्न हुई। उद्घाटन सत्र में पेसिफिक विश्वविद्यालय के प्रेसीडेण्ट प्रो. के.के. दवे व फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट कि डीन प्रो. महिमा बिड़ला ने विधिवत फीता काट कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।
पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज के खेल निदेशक चन्द्रेश सोनी ने बताया कि पेसिफिक विश्वविद्यालय के 15 महाविद्यालय के 60 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें परिणाम इस प्रकार रहें –
पुरूष वर्ग के परिणाम – 59 किग्रा. में संजय सिंह प्रथम, युक्रान्त द्वितीय व कालू सोमावत तृतीय रहें। 66 किग्रा. में अरविन्द सिंह प्रथम, तनय नन्दवाना द्वितीय व गणेश दत्त तृतीय रहें। 74 किग्रा. में तनय शर्मा प्रथम, अल्ताफ खान द्वितीय व शिवम कुमार तृतीय रहें। 83 किग्रा. में विक्रम सिंह प्रथम, विशाल भोई द्वितीय व विकास वर्मा तृतीय रहें। 93 किग्रा. में विवेक शर्मा प्रथम रहें।
महिला वर्ग के परिणाम – 49 किग्रा. में सुरमा प्रथम, रोहिणी मीणा द्वितीय व कैलाश कुमारी तृतीय रहें। 49-55 किग्रा. में सुन्दर गायरी, 59-64 किग्रा. में शीना राठौड़, 64-71 किग्रा. में डिम्पल वर्मा, 71-76 किग्रा. में अर्चना, 81 किग्रा. में रितु व श्रृष्टी चौहान रहें। प्रतियोगिता के निर्णायक विनोद साहू अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कमलेश शर्मा, दिव्याण सोनी व उदयभान सिंह जिला खेल अधिकारी जयपुर थे।
सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रो. हेमन्त कोठारी, चेयरमेन स्पोर्ट्स बोर्ड, स्पोर्ट्स बोर्ड के सचिव डा. जोगेन्द्र सिंह, डा. खेलशंकर व्यास, डा. दीपिन माथुर, डा. सुभाष शर्मा, डा. पुष्पकान्त शाकद्वीपी, डा. नरेन्द्र सिंह चावड़ा, डा. पारस टांक, जितेन्द्र सिंह, अभिनव शर्मा आदि ने राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाऐं दी।