उदयपुर। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर राज्य के पत्रकारों की विभिन्न सुविधाओं एवं समस्याओं के निराकरण हेतु राज्य स्तरीय एवं विभाग स्तरीय समितियों का गठन किया है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के राज्यमंत्री की अध्यक्षता में गठित इस समिति में उदयपुर के जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के पंकज शर्मा को सदस्य मनोनीत किया गया है।
राजस्थान पत्रकार और साहित्यकार कल्याण कोष नियम, 2001 के नियम 6 के अंतर्गत राजस्थान पत्रकार और साहित्यकार कल्याण कोष के संचालन हेतु प्रबंध समिति का पुनर्गठन दो वर्ष की अवधि के लिए किया गया है। इस समिति के अध्यक्ष सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के राज्य मंत्री होंगे। समिति में 11 सदस्य तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के निदेशक सदस्य सचिव होंगे।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त शासन सचिव पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि इस समिति के अध्यक्ष विभाग के राज्यमंत्री तथा उपाध्यक्ष विभाग के प्रमुख शासन सचिव होंगे। वही सदस्य में वित्त विभाग के संयुक्त शासन सचिव, राजस्थान लघु समाचार पत्र संघ के श्यामसुंदर तंवर, राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रकाश चंद्र शर्मा, पिंकसिटी प्रेस क्लब के रामेंद्र सोलंकी, जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के पंकज शर्मा, राजस्थान पत्रिका के समीर शर्मा, दैनिक भास्कर के डी.डी.वैष्णव, वरिष्ठ पत्रकार एम.आर. मलकानी, साहित्यकार राजेंद्र जोशी वे डीपी अग्रवाल सदस्य होंगे। जबकि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक को सदस्य सचिव बनाया गया है।