पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी आॅफ मैनेजमेंट में दो दिवसीय अकादमिक तथा सांस्कृतिक फेस्ट-उत्तरायण-2022 का आयोजन दिनांक 14-15 जनवरी, 2022 को किया जा रहा है।
फैकल्टी आॅफ मैनेजमेंट कि डीन प्रो. महिमा बिड़ला ने बताया कि संस्थान हर साल अपने इस प्रबंधन तथा सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन करता है ताकि छात्रों को एक मंच प्रदान किया जा सकें, जहाँ वे अपनी अनुठी प्रतिभाओं और कौशल का प्रदर्शन कर सकेंगे। इस दो दिवसीय अकादमिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राऐं बढ़ चढ़कर भाग ले सकेंगे।
संयोजक डा. कुलविन्दर कौर और डा. अली यावर रेहा ने जानकारी दी कि इस दो दिवसीय तक चलनेे वाले कल्चरल फेस्ट में मैनेजमेन्ट गेम्स, ट्रेजर हंट, बडिंग मैनेजर, गायन, नृत्य, फेशन शो, एड मेड शो, रंगोली व मिस्टर/मिस उत्तरायण जैसी प्रतियोगिताएं करवाई जायेेगी। उन्होंने यह भी बतायाा कि ऐसे फेस्अ छात्रों के कौशल निर्माण में बहुत सहायक है। उनके व्यक्तित्व के समग्र विकास में महत्वपूर्ण है, तथा प्रबंधकीय कौशल विकसित करने में मदद करते है।
इस फेस्ट की विभिन्न गतिविधियों को छात्र, प्रशासनिक समर्थन की सहायता से मैनेज करते है, जो उन्हें भविष्य में बेहतर प्रबंधक बनने में मदद करता है। इस तरह के फेस्ट से छात्रों में महत्वपूर्ण निर्णय लेने और कार्य को नैतृत्व करने के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।