पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ बिजनेस स्टडीज, पेसिफिक वि.वि. में सीवी राइटिंग यूसिंग इन्फोग्राफिक्स पर एक ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित की गयी। इस कार्यशाला में कॉलेज के 103 विद्याथिर्यों ने भाग लिया।
इस कार्यशाला में प्रशिक्षक डॉ. उदित वार्ष्णेय ने इन्फोग्राफिक्स के जरिये विद्यार्थियों को आकर्षक और सही तरीके से सीवी यानि स्वयं का अकादमिक व व्यक्तिगत परिचय पत्र बनाना सिखाया। डॉ. वार्ष्णेय ने बताया कि विद्यार्थियों को पढाई के बाद अच्छी नौकरी की तलाश होती है उसके लिए विद्यार्थी को अच्छे रिज्यूमे कि दरकार रहती है। आजकल अधिकांश नौकरियों की वैकेंसी निकलने पर इंटरव्यू में बुलाये जाने तक का फासला रिज्यूमे ही पार करवाता है। एक अच्छा रिज्यूमे या सीवी ही आपकी पर्सनालिटी, शैक्षणिक योग्यता, क्षमता व उपलब्धियों को दर्शाता है। छात्र-छात्राएं कैसे अपने रिज्यूमे को आकर्षक एवं सबसे अलग बनाये ये बताते हुए डॉ. वार्ष्णेय ने सीवी बनाते समय होने वाली सामान्य गलतियों को दूर करने के उपाय बताये साथ ही विद्यार्थीयों को प्रेक्टिकली उन गलतियों को ठीक करके बताया। कार्यशाला में विद्यार्थियों को कई ऑनलाइन टूल्स के बारे में भी बताया जिनसे आसान परन्तु प्रभावशाली तरीके से इन्फोग्राफिक्स द्वारा आकर्षक रिज्यूमे बनाया जा सकता है। कार्यशाला में फोटो एडिटिंग, ले-ऑउट, ग्रेडिएंट डिजाइनिंग के माध्यम से रिज्यूमे बनाना बताया गया। कार्यशाला के दूसरे सत्र में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को स्वयं का रिज्यूमे बनाने के लिए दिया गया।
प्रिंसिपल डॉ. अनुराग मेहता ने बताया कि कॉलेज द्वारा विद्यार्थियों को सहज अच्छी जॉब मिल सके इसी दिशा में किये जा रहे प्रयासों के तहत इस कार्यशाला को आयोजित किया गया। आगामी कड़ी में इंटरव्यू देने के प्रभावी तरीकों व बॉडी लंग्वेज में सुधार के बारे में समझाया जाएगा जिससे की विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में पेशवर अंदाज दिखे।