ऑल इण्डिया मैनेजमेन्ट एसोसिएशन (आईमा), नई दिल्ली द्वारा आयोजित अखिल भारतीय साइम्युलेटेड मैनेजमेन्ट प्रतियोगिता के सैन्ट्रल राउण्ड में पेसिफिक का श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। ऑनलाईन मोड में 18-19 फरवरी, 2022 को आयोजित साइम्युलेटेड मैनेजमेन्ट गैम्स की अखिल भारतीय क्षेत्रीय प्रतियोगिता में पेसिफिक के दलों ने लगातार 10वें वर्ष भी श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए ग्रुप राउण्ड में तीनों ग्रुपों में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
ग्रुप निदेशक प्रो. महिमा बिड़ला ने बताया कि मैनेजमेन्ट क्षेत्र की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पेसिफिक विश्वविद्यालय की पाँच टीमों ने भाग लिया। इसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों के ख्यातनाम मैनेजमेंट संस्थानों की कुल 33 टीमों ने भाग लिया। जिनमें से प्रमुख वैल्ंिकर इंस्टीट्युट मुम्बई, बी.एम.एल. मुन्जाल युनिवर्सिटी, गुरूग्राम, एस.आर.एम. युनिवर्सिटी, चैन्नई, के.आई.टी युनिवर्सिटी, भुवनेश्वर, इन्दिरा स्कुल ऑफ बिजनेस स्टडीज, पुणे, आदि थे। राजस्थान से इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाला एक मात्र संस्थान पेसिफिक विश्वविद्यालय ही था जिसमें पेसिफिक एम.बी.ए. के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर श्रेष्ठता बरकरार रखी। इन टीमों का नेतृत्व डा. शिवोह्म सिंह व डा. नरेन्द्र सिंह चावड़ा ने किया। प्रत्येक टीम में एम.बी.ए. के चार-चार विद्यार्थियों ने भाग लिया। ग्रुप ए में प्रथम स्थान मोनिका दाधिच, उर्विशी पुजारी, अंजना पटेल, पलक काबरा तथा ग्रुप बी में प्रथम स्थान रोशनी लखयानी, मोनल बड़ाला, प्रांजल माहेश्वरी, जय सोनी एवं ग्रुप सी में प्रथम स्थान पर भव्या जैन, विशाल भोई, हर्षवर्धन शर्मा, सुरभी माहेश्वरी तथा द्वितीय स्थान पर वर्तिका यादव, हर्षिता जादोन, नेहा सोनी, राहुल पाण्डे अर्जित किया। यह दो दिवसीय प्रतियोगिता में पाँच चरणों में आयोजित हुई तथा विजेता का चयन सर्वाधिक लाभ अर्जित करने वाली टीम के अनुसार हुआ। प्रतियोगिता के दो पुर्व में आयाोजित चरणों (वैस्ट्रर्न व नॉर्थ रिजनल राउण्ड) में भी पेसिफिक प्रबंध संकाय कि दो पृथक-पृथक टीमों ने पहले से ही सेमीफाइनल के लिए अपना स्थान पक्का कर रखा है। विजेता टीमें आगामी 7-8 मार्च को आयोजित होने वाली सेमी फाइनल व फाइनल में भाग लेगी।
पेसिफिक सेन्टर ऑफ साइम्युलेशन के समन्वयक डा. शिवोह्म सिंह ने बिजनेस साइम्युलेशन के बारे में जानकारी दी कि प्रबंध साइम्युलेशन कम्प्युटर आधारित एक व्यावसायिक परिदृश्य का अनुकरण करती है। यह प्रतियोगियों के लिए कई कार्यात्मक क्षेत्रों के साथ एक व्यावसाय प्रबंध का अवसर प्रदान करती है। प्रतियोगियों को सक्रीय प्रतिस्पर्धा के साथ व्यावसाय को सम्भालने का अनुभव प्राप्त होता है। वह एक टीम के रूप में रणनीतिक व्यावसायिक निर्णय लेते हैं। वह ऑल इण्डिया मैनेजमेन्ट एसोसिएशन, नई दिल्ली के द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित सॉफ्टवेयर चाणक्य के माध्यम से उत्पादन, विपणन, वित्त, एवं मूल्य रीति-नीति सम्बन्धी लिए जाने वाले निर्णय ऑल इण्डिया मैनजमेन्ट एशोसियन के ‘चाणक्य’ नामक विशेष साफ्टवेयर में दर्ज किये जाते है। प्रतिस्पर्धा में विजेता और उपविजेता का चयन सर्वाधिक क्युमिलीटीव प्राफिट आफ्टर टैक्स के आधार पर किया जाता है। प्रबंध साइम्युलेशन का सार लर्निंग बॉय ड्युईग है। पेसिफिक सेन्टर ऑफ साइम्युलेशन अपनी तरह का देश में अनूठा केन्द्र है।