उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय में नेशनल सेफ्टी वीक का शुभारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुप सिंह झाला (फॉयर सेफ्टी ऑफिसर होटल द ओबरॉय उदय विलास, उदयपुर) थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। डॉ. मुकेश श्रीमाली ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
डॉ. मुकेश श्रीमाली ने सेफ्टी वीक के द्वारा जरूरत पर आधारित क्रिया कलाप, कानूनी मांग के साथ स्वअनुपालन ओर पेशेवर एच. एस. ई (स्वास्थ, सुरक्षा और पर्यावरण ) गतिविधियों को कार्यस्थल पर कर्मचारियों के बीच बढावा देने के बारे में बताया। श्री अनुप सिंह जी झाला ने दैनिक जीवन में सुरक्षा के महत्व को व किसी भी दुर्घटना में घायल व्यक्ति को कैसे सुरक्षित निकाला जा सके इसके बारे में बताया। प्रो. के. के. दवे (प्रेसिडेंट पेसिफिक युनिवर्सिटी) ने सुरक्षा संस्कृति के विकास हेतु छात्रों को प्रोत्साहित किया व सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। श्री अमोस मार्क द्वारा सेफ्टी कल्चर विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। छात्रों ने बडे हर्षाेल्लास से भाग लिया व सुरक्षा की बारीकियों को जाना। इस अवसर पर डॉ. अनुराग मेहता, डॉ. सुभाष शर्मा, श्री नीरज कुमार खटीक आदि मौजूद थे। अत में श्री सुनिल शर्मा जी द्वारा वोट ऑफ थेंक्स दिया गया। इस कार्यक्रम संचालन श्री अमोस मार्क द्वारा किया गया।