उदयपुर। अपने सामाजिक सरोकारों को बखूबी निर्वहन करने के लिए पहचाने जाने वाले पेसिफिक विश्वविद्यालय में महिला सुरक्षा पर आधारित पुस्तिका ‘चेतना स्वयं की गरिमा के प्रति सजगता‘ का आज उदयपुर कलेक्टर ताराचन्द मीना,एस.पी. मनोज कुमार चैधरी,पूर्व न्यायाधिपति आर.एस. झाला, पेसिफिक वि.वि. के प्रेसिडेंट प्रो.के.के.दवे एवं पुलिस उपअधीक्षक चेतना भाटी ने किया।
पुस्तिका के विमोचन के इस अवसर पर जिला कलेक्टर ताराचन्द मीना ने कहा कि महिला भी पुरुष के समान ही प्रतिभा व मानसिक क्षमता रखती है बस उसे समाज को समझने की जरुरत है। इस पुस्तिका के माध्यम से यह कार्य बखूबी निष्पादित करने का प्रयास किया गया है।
इसी कडी में पेसिफिक वि.वि. के प्रेसिडेंट प्रो.के.के.दवे के बताया कि इस समाजोपयोगी पुस्तिका के माध्यम से महिला सुरक्षा एवं उससे संबंधित विविध पहलुओं की विस्तृत जानकारी सुलभ करवाई गई।
चेतना नामक इस पुस्तिका के सामूहिक प्रयासकर्ता पुलिस उपअधीक्षक चेतना भाटी, पेसिफिक ग्रुप डायरेक्टर प्रीति अग्रवाल तथा संभली ट्रस्ट जोधपुर के संस्थापक गोविंद सिंह राठौड़ ने पुस्तिका को लोगों के बीच जागरुकता पैदा करने के लिए विशेष रुप से डिजाइन किया है।
पेसिफिक ग्रुप डायरेक्टर प्रीति अग्रवाल ने बताया कि इस पुस्तिका में महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों का विवरण, पीड़ित महिला को प्राप्त अधिकार, सुविधाएं, आत्म सुरक्षा के उपाय व कानूनी सहायता प्राप्त करने के लिए आवश्यक दूरभाष नंबर और ऐप इत्यादि की सूचना का समावेश किया गया है।
इस दौरान चेतना भाटी ने कहा कि पुस्तिका की 3000 प्रतियां उदयपुर एवं जोधपुर संभाग के पंचायत स्तर पर एवं पूलिस चैकियों के माध्यम से कन्या विद्यालयों, गांव में रहने वाली महिलाओं, शहरी क्षेत्र में कामकाजी महिलाओं एवं कालेज और विश्वविद्यालयों में निःशुल्क वितरित किया जाएगा।
विमोचन के इस अवसर पर पूर्ण कालीन अध्यक्ष स्थाई लोक अदालत सीकर अशोक व्यास, क्षेत्रीय वन अधिकारी वन्य जीव उदयपुर गणेशी लाल गोठवाल,सचिव डीएलएसए उदयपुर कुलदीप शर्मा, डॉ जुगल किशोर छापरवाल,डाॅ.मनोज महाजन, धुव्र कविया, प्रो.आनंद पालीवाल, प्रो.बी.पी. शर्मा एवं सिंन्धू विनोजित आदि मौजूद रहे।
इस दौरान विधि के विद्यार्थीयों एवं अधिवक्ताओं के लिए डॉ. अनुपमा उज्जवल तथा डॉ. रत्ना सिसोदिया द्वारा लिखित पुस्तक “प्रोफेशनल ऐथिक्स, रोल ऑफ बार काउंसिल्स एण्ड इम्पोर्टेन्स ऑफ बार एग्जामिनेशन” का भी विमोचन पूर्व माननीय न्यायाधिपति आर.एस. झाला द्वारा किया गया। इस दौरान प्रो. हेमन्त कोठारी ने सभी आगुन्तको का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र सिंह भाटी, श्वेता औदिच्य एवं लक्षिता परिहार ने किया।