उदयपुर। पेसिफिक विश्विद्यालय के पेसिफिक स्कूल ऑफ लॉ में नेशनल मूट कोर्ट का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में डॉ. नागेंद्र सिंह लॉ कॉलेज बांसवाड़ा, स्कूल ऑफ लॉ भूपाल नोबल्स यूनिवर्सिटी उदयपुर, पेसिफिक स्कूल ऑफ लॉ उदयपुर, सिंघानिया लॉ कॉलेज उदयपुर, नाथद्वारा लॉ कॉलेज नाथद्वारा, सर प्रताप लॉ कॉलेज जोधपुर से विद्यार्थियों ने भाग लिया।
मूट कोर्ट में बतौर जज राजस्थान उच्च न्यायालय के एडवोकेट अमित दवे एवं पिंटू पारीक थे। मूट कोर्ट प्रतियोगिता में सर प्रताप लॉ कॉलेज की टीम विजेता रही एव पेसिफिक स्कूल ऑफ लॉ की टीम फर्स्ट रनर अप एवं सिंघानिया लॉ कॉलेज उदयपुर की टीम सेकंड रनर अप रही मूट कोर्ट प्रतियोगिता में कॉर्डिनेटर डॉ. मनोज जोशी थे। अंत मे प्राचार्या डॉ. पुष्पा मेहडू ने विजेता टीमों को बधाई दी एव प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमो का आभार व्यक्त किया।