उदयपुर। वेस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय हैंडबॉल पुरुष चैंपियनशिप का आज पेसिफिक प्रांगण में आगाज़ हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि नॉर्थ गुजरात यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. जे.जे. वोरा ने महाकुम्भ की शुरुआत की। हैंडबॉल के इस चैंपियनशिप में प्रो. वोरा ने 68 विश्वविद्यालयों से आये खिलाड़ियों में उत्साह भर दिया। उन्होने खिलाड़ियों से निरन्तर अभ्यास तथा समर्पण भाव रखने को कहा तभी प्रदर्शन में निखार आएगा।
यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड चेयरमैन डॉ. हेमंत कोठारी ने महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य-प्रदेश, गोवा, राजस्थान और गुजरात के विभिन्न विश्वविद्यालयों से भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों को पूरे उत्साह, उमंग और खुशी के साथ चैंपियनशिप में हिस्सा लेने को कहा। इस हैंडबॉल टूर्नामेन्ट से खिलाड़ियों में निश्चित रूप से स्वः अनुशासन, टीम भावना, मित्रता, जुझाारूपन और नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी। पेसिफिक के इस आयोजन से खिलाड़ियों में अपन्तव की भावना बढ़ेगी और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से उनके खेल का स्तर बढे़गा।
पेसिफिक ग्रुप के पेट्रन प्रो. बी.पी. शर्मा ने बताया की देश की 20 प्रतिशत युवा शक्ति की ऊर्जा को खेलों के माध्यम से सही दिशा दी जा सकती हैं। खेलों को भी शैक्षणिक गतिविधियों में समान महत्व देने पर प्रो. शर्मा ने जोर दिया।
पूर्व ओलम्पियन तथा अर्न्तराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अशोक कुमार ध्यानचन्द ने बताया कि खिलाड़ियों को इन टुर्नामेंट के माध्यम से प्रैक्टिस के लिये उचित संसाधनों की व्यवस्था करवायी जा रही है जिससे देश में और भी कई अर्न्तराष्टीªय पदक हमारे खिलाड़ी जीत सकेंगे। ध्यानचन्द ने पेसिफिक विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इस हैंडबॉल पुरुष चैंपियनशिप के भव्य आयोजन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन का धन्यवाद भी प्रकट किया।
पेसिफिक विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट प्रो. के.के. दवे ने इस चार दिवसीय हैंडबॉल पुरुष चैंपियनशिप में खिलाड़ियों को अनुशासन और खेल भावना के साथ खेलने के लिये प्रेरित किया। हार जीत से प्रभावित हुए बगैर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आह्वान उन्होनंे सभी खिलाड़ियों से किया।
एसोसिएशन आफ इंडियन यूनिवर्सिटीज तथा पेसिफिक विश्वविद्यालय के ध्वजों का आरोहण मुख्य अतिथियों द्वार किया गया। इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों को पूर्ण निष्ठा पूर्वक खेल भावना के साथ खेल खेलने की शपथ दिलाई गयी।
पहले दौर के परिणाम
प्रतियोगिता के पहले चरण में हुए नॉक आउट दौर के मैच खेले गये जिसमें गुजरात विद्यापीठ ने एस के डी यूनिवर्सिटी हनुमानगढ़ को 15-0 से करारी शिक्सत दी। सावित्री बाई फुले वि. वि. ने रानी दुर्गावती वि. वि. के विरूद्ध 23-15 से जीत दर्ज की। शिवाजी वि.वि. कोल्हापुर ने कोटा वि. वि. पर 27-18 के अन्तर से जीत हासिल की। मुम्बई वि. वि. ने महाराजा सुरजमल बृज वि. वि., भरतपुर को 22-13 से पराजित किया। डा. हरि सिंह गौड़ वि. वि., सागर ने बरकतुल्लाह वि. वि. भोपाल को कडे़ मुकाबले में 20-19 से हराया।
कार्यक्रम के दौरान पेसिफिक वि.वि. के रजिस्ट्रार शरद कोठारी, कोर्डिनेटर डा. जोगिन्दर सिंह, अर्न्तराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी विरेन्द्र कुमार, एलएनआइपीई ग्वालियर के डायरेक्टर सी.पी. सिंह भाटी तथा तकनीकी कोर्डिनेटर बी. एस. सोढा तथा आयोजन सचिव डा. हेमन्त पण्डया मौजूद थे। सभी मैचों का सीधा प्रसारण पेसिफिक यूनिवर्सिटी के यूट्यूब चैनल तथा फेसबुक पेज पर किया गया।