वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी हैंडबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला पेसिफिक यूनिवर्सिटी उदयपुर ने राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर को 20-10 के बड़े अंतर से हराकर गोल्ड मैडल जीत लिया। पूरे मैच के दौरान पेसिफिक ने अपना दबदबा कायम रखा और विपक्षी टीम को अधिक अवसर नहीं दिए। पेसिफिक ने आक्रामक खेल दर्शाते हुए शुरू से ही बढ़त बनाए रखी जो अंत तक कायम रही। पेसिफिक वि.वि. के आरुल विश्नोई को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया।
राजस्थान यूनिवर्सिटी, आरटीएम विश्वविद्यालय नागपुर और एल.एन.आई.पी.ई, ग्वालियर को हराकर दूसरे स्थान पर रही वही आरटीएम विश्वविद्यालय नागपुर लीग राउंड के अन्तिम मैचों में मात्र एक जीत के साथ तीसरे स्थान पर रही।
उल्लेखनीय है कि इस टूर्नामेंट में 68 विश्वविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया जिनमें की शीर्ष 4 स्थानों पर रही पेसिफिक यूनिवर्सिटी, राजस्थान यूनिवर्सिटी, आरटीएम यूनिवर्सिटी और एनएनआईपीई का चयन ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट के लिये हुआ जो कि 25 मार्च से कालीकट में आयोजित होने जा रहा है।
इस अवसर पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए पेसिफिक समूह के चेयरमैन श्री राहुल अग्रवाल ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ पूरे प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक हिस्सा लेने पर बधाई दी तथा उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार अनुशासित रूप से जीवन के हर आयाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने को प्रेरित किया। श्री राहुल अग्रवाल ने विजेता टीम को एक लाख एक हजार रुपये नकद पुरुस्कार की घोषणा की जिससे विद्यार्थियों में सह-शैक्षणिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों के प्रति उत्साह बढ़े।
हैंडबाल प्रतियोगिता के पारितोषिक वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सी.पी. तलेसरा, मैनेजिंग डायरेक्टर, पाइरोटेक लिमिटेड ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलों का विशिष्ट महत्व बताया। इस दिशा में पेसिफिक का प्रयास सराहनीय है जिसने की खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करते हुए यह सफल आयोजन किया। उन्होंने इस प्रकार के आयोजन में इंडस्ट्री के सहयोग की अपील की तभी खेलों के लिए अधिकाधिक सुविधाएं सुलभ हो सकेंगी।
इस अवसर पर पेसिफिक यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार शरद कोठारी ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों को उच्च खेल भावना तथा संघर्ष क्षमता दर्शाने के लिए सराहना की। कोठारी ने कहा की हैंडबॉल एक उर्जावान और गतिशील खेल है जिससे कि खिलाड़ियों विशेषकर विद्यार्थियों में मेहनत और लगन की आदत विकसित होती हैं जो कि उन्हें अच्छा और उच्च स्तरीय जीवन जीने में सहायक रहेगी।
पेसिफिक यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट के. क.े दवे ने सहयोग और समर्पण की भावना विकसित करने में हैंडबॉल खेल के योगदान पर प्रकाश डाला और विश्वविद्यालय द्वारा भविष्य में भी राष्ट्रीय स्तर के आयोजन करवाए जाने का प्रस्ताव रखा।
पेसिफिक वि.वि. के स्पोर्ट्स बोर्ड चेयरमैन डॉ. हेमंत कोठारी ने इस चार दिवसीय हैंडबाल प्रतियोगिता में हर मैच के दौरान अनुशासन और प्रतिस्पर्धा का अनूठा उदाहरण पेश करने पर खिलाड़ियों व उनके टीम प्रबन्धन की सराहना की। उन्होनें प्रतियोगिता के दौरान अपना अभुतपूर्व योगदान देने के लिये सभी 50 तकनीकी विशेषज्ञों तथा 16 कमेटियों का आभार व्यक्त किया।
समापन समारोह में सभी मैच रेफरी तथा ऑफिशियल्स को उपर्णा, प्रतीक चिन्ह व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। आयोजन सचिव डॉ. हेमन्त पण्डया ने प्रतियोगिता का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुभाष शर्मा ने किया।