उदयपुर। उदयपुर संभाग के खिलाड़ियों की पंसदीदा क्रिकेट प्रतियोगिता पेसिफिक प्रीमियर लीग की ट्रॉफी का अनावरण अतिथियों द्वारा किया गया। चौथे सीजन की ट्रॉफी की लॉन्चिंग राजस्थान विधानसभा नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउंडेशन के ट्रस्टी लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, राजसमंद विधायक दिप्ती किरण माहेश्वरी, पीपीएल फाउंडर अमन अग्रवाल द्वारा की गयी। अण्डर 25 आयु वर्ग के लिए होने वाली इस प्रतियोगिता के मैच 15 मई से शुरू होंगे।
मुख्य अतिथि गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि खिलाड़ियों की प्रतिभा को आगे लाने के लिए पीपीएल का आयोजन भविष्य में बड़ा मंच साबित होगा । उदयपुर संभाग में कई खिलाड़ी है जो राष्ट्रीय स्तर तक क्रिकेट खेल चुके हैं, कुछ समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट मैदान भी बनकर तैयार हो जाएगा। लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि क्रिकेट का खेल प्रबंधन और टीम को साथ लेकर जीत की ओर बढ़ने के गुर सीखाता है। दिप्ती माहेश्वरी ने कहा कि समय-समय पर पीपीएल जैसी प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है।
पीपीएल फाउंडर अमन अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए पंजीयन शुरू हो गये हैं इस बार सीजन में 8 टीमों के बीच मैच होंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म पीपीएल की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं जिसके माध्यम से खिलाड़ी अपना पंजीयन 8 अप्रैल तक करवा सकेंगे। पंजीकृत खिलाड़ियों की ट्रायल होगी इसके बाद प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन किया जाएगा और श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को 10 टीमों में बांटा जायेगा। प्रतियोगिता के मैच 15 मई से शुरू होंगे। ट्रॉफी अनावरण समारोह में उदयपुर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज भटनागर, पीपीएल को- फाउंडर मनोज चौधरी, संयुक्त सचिव डॉ. प्रकाश जैन भी उपस्थित रहे।