पेसिफिक विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ में स्थित विधिक सेवा क्लिनिक के तत्वाधान में विधि विद्यार्थियों ने सेंट्रल जेल उदयपुर का अवलोकन किया।
इस दौरान जेल अधीक्षक राजेन्द्र कुमार एव जेलर जीतमल मेनारिया ने जेल में सजायाफ्ता एवं विचाराधीन कैदियों की बैरिक, मैस, कठोर कारावास के लिए कारखाने, कैंटीन, योगा हॉल, न्यायालय में पेशी के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम, इत्यादि का अवलोकन कराया गया। विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब दिया ततपश्चात विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर एव सत्र न्यायाधीश कुलदीप शर्मा ने विद्यार्थियों को विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत ऐसे कैदी जो निःशुल्क विधिक सहायता के पात्र हैं उन्हें निः शुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराई जाती हैं एव इसकी प्रक्रिया के बारे में बताया इस दौरान पेसिफिक स्कूल ऑफ लॉ के असिस्टेंट प्रोफेसर व विधिक सेवा क्लिनिक प्रभारी श्यामसिंह राजपुरोहित, राजेन्द्र कुमार मीणा, ध्रुवल शाह एव अकील अहमद उपस्थित रहे।