भारत के साथ अमेरिका, श्रीलंका, नेपाल और कनाड़ा के खिलाड़ियांे की हुई निलामी
उदयपुर। राजस्थान की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिकेट प्रतियोगिताओं में शामिल पेसिफिक प्रीमियर लीग के चौथे सीजन के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन फ्रेन्चाईजी़ज द्वारा उदयपुर में किया गया। ऑक्शन में आठ टीमों के कप्तान व फ्रेन्चाईजी के सदस्यों ने भाग लिया। आयोजन समिति में पीपीएल फाउण्डर अमन अग्रवाल, कॉ-फाउण्डर मनोज चौधरी, कमीश्नर डॉ. प्रकाश जैन, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी यशवंत पालीवाल और प्रायोजक जीएस स्पोर्ट्स के विक्रम यादव के सानिध्य में ऑक्शन सम्पन्न हुआ, इस अवसर पर पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी के फाउण्डर राहुल अग्रवाल और चेयरपर्सन प्रीति अग्रवाल और उदयपुर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज भटनागर भी उपस्थित रहे। निर्धारित आयु वर्ग के लिए होने वाली इस प्रतियोगिता के मैच मई माह में करणपुर मैदान पर होंगे, टूर्नामेंट के सभी मैच का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा।
पीपीएल फाउण्डर अमन अग्रवाल ने बताया कि चौथे सीजन के लिए 250 से अधिक खिलाड़ियों ने पंजीयन करवाया था। ऑक्शन के लिए राज्य स्तरीय खिलाड़ियों के रिकॉर्ड और दूसरे खिलाड़ियों की ट्रायल हुई तथा जो खिलाड़ी ट्रायल नहीं दे पाए उनकी विडियो रिकोर्डिंग मंगवायी गयी जिसमें से 197 खिलाड़ियों का चयन किया गया। आठ टीम के लिए इन खिलाड़ियों की निलामी हुई जिसमें से 140 खिलाड़ियों का ऑक्शन हुआ। खिलाड़ियों को लेकर फ्रेन्चाइजी में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। अच्छी फार्म में चल रहे कुछ खिलाड़ियों को लेकर काफी दिलचस्प ऑक्शन देखने को मिला।
पीपीएल कॉ-फाउण्डर मनोज चौधरी ने कहा कि प्रतियोगिता के मैच 20-20 ओवर्स के होंगे, जिसमें प्रत्येक टीम को सभी सात टीमों के सामनेे खेलना होगा। प्रतियोगिता में पूरे भारत के खिलाड़ी तो खेल ही रहे हैं साथ ही अमेरिका, श्रीलंका, कनाड़ा और नेपाल के खिलाड़ी मैदान में खेलते नजर आएंगे। प्रतियोगिता के पूर्व संस्करण में अजय जडेजा, मुनाफ पटेल और स्टूअर्ट बिन्नी जैसे अन्तरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी उत्साहवर्धन के लिए आ चुके हैं। भविष्य में प्रतियोगिता के मैच रात्री में करवाने की योजना है।
पीपीएल कमीश्नर डॉ. प्रकाश जैन ने बताया कि यह टूर्नामेंट अब लोकल से ग्लोबल हो चुका है। खिलाड़ियों और फ्रेन्चाईजी की में प्रतियोगिता को लेकर गजब का उत्साह होता है। ऑक्शन उद्घाटन में उन्होंने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि उदयपुर जो पर्यटन के रूप में प्रसिद्ध है अब क्रिकेट को लेकर भी बड़ा नाम बनता जा रहा है। प्रतियोगिता में पिच, अम्पायर्स, बॉल्स और मैदान निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप हैं जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता जैसा लुत्फ मिलेगा।
पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी फाउण्डर राहुल अग्रवाल ने हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि पीपीएल में खेले हुए खिलाड़ी राज्य स्तर पर खेल चुके हैं और 3 खिलाड़ी इण्डिया कैम्प में भी गये हैं। भविष्य में पीपीएल को आईपीएफ के स्तर का बनाने की योजना है। चेयरपर्सन प्रीति अग्रवाल ने कहा पीपीएल में बड़े खिलाड़ियों के साथ खेलने से स्थानीय खिलाड़ियों को सीखने का अवसर मिलता है साथ ही उन्होंने प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।
पीपीएल ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी यशवंत पालीवाल ने कहा कि खिलाड़ियों की प्रतिभा को आगे लाने के लिए पीपीएल का आयोजन बड़ा मंच साबित हो रहा है। प्रतियोगी क्रिकेट होने के कारण खिलाड़ियों को काफी सीखने को मिलता है।