बेसिक कोर्स वर्कशॉप
उदयपुर। भीलों का बेदला स्थित पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में नेषनल मेडिकल कमीषन के बोर्ड ऑफ गर्वनरस् के निर्देषानुसार इस बर्श प्रवेष पाने वाले एमबीबीएस बैच के लिए नवीन पाठ्यक्रम (कम्पीटेन्सी बेस्ड मेडिकल एजूकेषन)लागू करने हेतू तीन दिवसीय वर्कशॉप का समापन हुआ।
“कम्पीटेन्सी बेस्ड मेडिकल एजूकेषन” विषय पर आधारित इस वर्कषॉप के कॉडिनेटर डॉ.(एयर कमोडोर) एस.सी.काबरा ने बताया कि इस तीन दिवसीय वर्कषॉप में नेषनल मेडिकल कमीषन की ओर से नियुक्त पर्यपवेक्षक डॉ.अपूर्वा अग्रवाल के पर्यवेक्षन में 30 चिकित्सा शिक्षकों को षिक्षा प्रणाली को अपग्रेड करने के लिए आठ सत्रों में भिन्न भिन्न बिषयों पर ऑडियो वीडियो एवं विभिन्न मॉडयूल के माध्यम से सिखाया गया।
इस दौरान पीएमसीएच की पाठ्यक्रम समिति, चिकित्सा क्षेत्र के षिक्षकों को षिक्षा प्रदान करने की नवीन पद्धतियों,रोगियों से वार्तालाप की विधि,नैतिक एवं व्यावहारिक ज्ञान का प्रषिक्षण दिया।
इस वर्कषॉप में पाठ्यक्रम समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ.एम.एम.मंगल,मेडिकल ऐजुकेषन के संयोजक प्रोफेसर एयर कमोडोर डॉ.एस.सी.काबरा एवं प्रोफेसर डॉ.गौरव वधावन ने सभी षिक्षकों को नए षिक्षण तकनीक की विधियों से रूबरू कराया।