देश भर के ख्यातिप्राप्त षल्य चिकित्सकों की भागीदारी
उदयपुर। उदयपुर सर्जिकल सोसायटी, एसोसियेशन ऑफ सर्जन राजस्थान चेप्टर एवं पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के सर्जरी विभाग के सयुक्त तत्वावधान में आयोजित एसिराज -2022 मिड टर्म कॉन्फ्रेस का आज समापन हूआ।
कॉन्फ्रेस के चेयरमेन डॉ.एम.एम मंगल ने बताया कि कॉन्फ्रेस के पहले दिन ऑपरेशन थिएटर सें जीवन्त सर्जरी के माध्यम से हर्निया की दूरबीन पद्वति से सर्जरी के विभिन्न प्रारूपो को दिखाया एवं उपस्थित शल्य चिकित्सको एवं पीजी स्टूडेन्ट को ओडियो विडियों के माघ्यम से सर्जरी की बारिकिया समझाई गई। इस दौरान बडौदा से आए डॉ.कल्पेश जानी एवं पीएमसीएच के डॉ.विष्वास जौहरी ने आररोम डॉ. धवल षर्मा एवं डॉ. गौरव वधावन ने आईपोम प्लस, डॉ.प्रवीण झंवर ने हर्नियोटोमी, डॉ. सपन जैन ने टीएपीपी जैसी लेप्रास्कॉपिक सर्जरी के माध्यम से जटिल हर्निया सर्जरी का लाइव डेमो दिया।
कॉन्फ्रेस में दूसरे दिन लेजर द्वारा वेरिकोज वेन्स का सर्जरी जयपुर से आए डॉ.एन.के.मालपानी एवं डॉ.हेमेन्द्र षर्मा ने ने डेमोस्ट्रेषन किया। साथ ही डॉ.नवीन गोयल ने लेजर द्वारा पाइल्स सर्जरी को दिखाया गया। कॉन्फ्रेस के दौरान पैनल डिस्कशन हुए जिसमे पेसिफिक एवं अन्य मेडिकल कॉलेज के वरिष्ट सर्जन द्वारा सर्जरी में तकनीकी विषमताओ एवं संभावित जटिलताओं पर चर्चा की गई।