इंटरनेट 24 घंटे के लिए निलंबित दोनों आरोपी राजसमंद के भीम से गिरफ्तार
उदयपुर। शहर के भीतरी इलाके मालदास स्ट्रीट में सिलाई की दुकान के संचालक कन्हैयालाल साहू की गर्दन पर चाकू से वार कर हत्या के बाद शहर में तनाव के हालात को देखते हुए संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने उदयपुर में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित करने के आदेश दिए हैं। वहीं पुलिस की ततपर कार्रवाई से दोनों आरोपियों को राजसमंद के भीम क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। उदयपुर में अग्रिम आदेशों तक कर्फ्यू लगा दिया गया है।
हत्या के बाद शहर में तनाव हो गया। आरोपियों ने हत्या के बाद वीडियो डालकर आग में घी डालने का काम कर दिया।
जानकारी के अनुसार साहू ने कुछ समय पूर्व आपत्तिजनक पोस्ट की थी जिस पर उसके खिलाफ मामला भी दर्ज हुआ था। वह आज ही जमानत पर छूटकर आया और सुबह दुकान खोली थी।
मौके पर आईजी हिंगलाज दान, एसपी मनोज कुमार, जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा सहित पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी, सूरजपोल, धानमंडी, घंटाघर आदि थानो से जाब्ता मौके पर पहुंचा और समझाइश के प्रयास कर रहे थे।
उधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर कहा कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए गहलोत ने इससे सम्बद्ध वीडियो शेयर नही करने का आग्रह किया है।