रोटरी क्लब मीरा की सदस्यांे को दी कैंसर के बारे में जानकारी
उदयपुर। पिछले कुछ वर्षों में बढ़ती कैंसर रोगियों की संख्या चिंता का विषय है। हमारे देष में जागरूकता की कमी के कारण महिलाओं में स्तन और सर्वाइकल कैंसर के रोगी ज्यादा सामने आ रहे हैं। उदयपुर में महिलाओं को कैंसर के बारे में जानकारी देने के लिए कार्यषाला का आयोजन किया गया । कार्यषाला में कैंसर रोग विषेषज्ञ डाॅ. मनोज महाजन ने महिलाओं को लक्षण, जांचे और रोकथाम के बारे में बताया और कहा कि कैंसर का उपचार संभव है और दुनियाभर में लाखों लोग इस बीमारी पर विजय प्राप्त कर चुके हैं।
महिलाओं के सवालों के जबाव देते हुए डाॅ. महाजन ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाला प्रमुख कैंसर हैं जो कुल कैंसर मामलों का 9 प्रतिषत है। हमारे देष में सवाईकल कैंसर से प्रभावित कई महिलाओं की मौत हो जाती है। सवाईकल कैंसर के लक्षणों के बारे में उन्होंने बताया कि ये बीमारी एक दिन में नहीं होती है इसके लक्षण लम्बे समय से दिखाई देने लगते हैं लेकिन लोग इसे नजरअंदाज करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि टीका लगवाने से सवाईकल कैंसर नहीं होता है और बीमारी डायग्नोज होने के बाद भी इसका उपचार संभव है। स्तन कैंसर के बारे में उन्होंने बताया कि गांठ महसूस होेने पर तुरन्त डाॅक्टर से कन्सल्ट करना चाहिए। रोटरी क्लब आॅफ उदयपुर मीरा की अध्यक्ष डाॅ. भव्या गर्ग ने बताया कि महिलाओं को कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यषाला का आयोजन समय – समय पर किया जाएगा। सचिव ज्योति कुमावत ने महिलाओं ने अतिथियों का स्वागत किया।