उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पिटल एवं जाॅनसन एण्ड जाॅनसन के संयक्त तत्वावधान में एण्डो ट्रेनिंग स्किल डवलपमेन्ट पर दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन पीएमसीएच के चेयरमेन राहुल अग्रवाल, सीईओ शरद कोठारी, पेसिफिक मेडिकल विष्वविद्यालय के वाइस चाॅसलर डाॅ. एपी गुप्ता, पीएमसीएच के प्रिसिंपल डाॅ. एमएम मंगल एवं सर्जरी विभाग के विभागाघ्यक्ष डाॅ. एचपी गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर डाॅ.एम.एम.मंगल ने बताया कि 14 अक्टूबर तक चलने वाली इस कार्यशाला में उत्तरी भारत के मेडिकल काॅलेजों में पीजी स्टूडेन्ट कों सर्जरी की बारीकियाॅ समझानें के लिए जाॅनसन एण्ड जाॅनसन द्वारा वाॅल्वो बस में 12 एंडो स्यूचरिंग सिमुलेटर बनाए गए है जिनके माघ्यम सेें से बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।
इस वर्कशॉप में पीजी रेजिडेन्ट चिकित्सको को बरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा एंडो स्यूचरिंग सिमुलेटर पर दूरबीन (लेप्रोस्काॅपी) द्वारा सर्जरी के विभिन्न तरीके सिखाए गए। जिससें की इन युवा चिकित्सकों में आत्मविश्वास पैदा हो सके। इस अवसर पर सभी विभागों के विभागाध्यक्षो सहित अन्य स्टाॅफ भी मौजूद रहे।