उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी के संगठक कॉलेज पेसिफिक कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी में चल रहे वार्षिकोत्सव स्पंदन में आज ग्रुप डांस,सोलो डांस एवम ट्रेजर हंट का आयोजन हुआ।
संस्था के डीन डाॅ. जफर खान ने बताया कि कॉलेज स्तर पर चल रहे इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी के चेयरमैन राहुल अग्रवाल ने इस आयोजन के लिए आयोजनकर्ताओं को शुभकामनाए प्रेषित की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. एपी गुप्ता, वाइस चांसलर पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी, विशिष्ट अतिथि डाॅ. एमएम मंगल प्रिंसिपल एंड कंट्रोलर पीएमसीएच, डाॅ. एचपी गुप्ता एचओडी सर्जरी पीएमसीएच एवं डाॅ. मनीषा वाजपेयी डायरेक्टर पेसिफिक आईवीएफ रहे। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने इंडियन एवम वेस्टर्न गानों पर अपनी प्रस्तुतियां दी। समारोह के मुख्य अतिथि डाॅ. एपी गुप्ता ने 15 अक्टूबर को होने वाले इंटर यूनिवर्सिटी कंपटीशन के लिए सभी विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाए देते हुए कहा कि विद्यार्थियों के सम्पूर्ण विकास के लिए समय समय पर एसे आयोजन होते रहने चाहिए।
डाॅ.मंगल ने इन आयोजन को स्ट्रेस से बचाव हेतु उत्कृष्ट बताया कि डांस विद्यार्थियों के नई ऊर्जा का संचार करता है एवम डे टूडे की होने वाली मानसिक अवसाद से बचाने में अपना योगदान देता है। डाॅ. गुप्ता ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ एक्स्ट्रा कैरिकुलर एक्टिविटी विद्यार्थियो के लिए बहुत जरूरी है। डाॅ.मनीषा वाजपेयी ने भी सभी प्रतिभागियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाए प्रेषित की करते हुए पेसिफिक कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी के आयोजनकर्ताओं को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम के दौरान डाॅ.जफर ने बताया कि कॉलेज स्तर पर सोलो डांस,ग्रुप डांस,सोलो सॉन्ग,फैशन शो,फेस पेंटिंग, रंगोली, पोस्टर एवम मेंहदी प्रतिस्पर्धाएं हुई जिनके विजेता उपविजेता आयुष गहलोत, भानुप्रताप, भानु ग्रुप, पूजा ग्रुप, सुहानी पुरोहित, नीतू बारठ, अपूर्वा, हेमंत, माही जमीला, मोनिका, प्राची, रुचिका एवं नेहा रहे। विजेता एवम उपविजेता प्रतिभागी शनिवार को होने वाली इंटर यूनिवर्सिटी में भाग लेंगे जहा पर विजेताओं की घोषणा यूनिवर्सिटी द्वारा की जाएगी। कॉलेज स्तरीय इस प्रतियोगिता में 104 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर संस्था के डा युनुस खान, डा दीपक लोहार, डा रेणुका पाल, डा आदिल अंसारी, डा सोनम सोनी, डा अभिषेक, डा अक्षिता एवम डा वंदना, श्वेता राजपूत उपस्थित रहे।