कलेक्टर ने अवलोकन कर सराहा, कहा- आपके योगदान को याद रखेगा उदयपुर
उदयपुर। जिले में गत नौ दिवस से चल रहे आसियान-इंडिया आर्ट केम्प का बुधवार को समापन हो गया। अंतिम दिन जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने आसियान देशों और भारत के विभिन्न राज्यों से आए ट्रांसजेंडर चित्रकारों द्वारा गुलाब बाग़ परिसर की बाउंड्री पर बनाए गए चित्रों को देखा। कलेक्टर ताराचंद मीणा ने कलाकारों की चित्रकारी देख काफी सराहना की एवं प्रत्येक कलाकार से बात कर प्रोत्साहित किया।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन उदयपुर को निरंतर और अधिक खुबसुरत बनाने का प्रयास कर रहा है और इसी बीच आसियान और भारत के ट्रांसजेंडर कलाकारों द्वारा दिया गया योगदान उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।
ट्रांसजेंडर कलाकारों द्वारा दिया गया योगदान महत्वपूर्ण-कलेक्टर
ट्रांसजेंडर कलाकारों ने कलेक्टर के साथ अपने उदयपुर के अनुभव साझा किए और उनके द्वारा प्रदान किए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। ट्रांसजेंडर कलाकारों ने कलेक्टर के साथ सेल्फी भी ली और उन्हें कहा कि उदयपुर सच में बेहद खूबसूरत शहर है एवं वे अन्य लोगों को भी यहाँ पर्यटन हेतु आने के लिए प्रेरित करेंगे।
कलेक्टर ने कलाकारों से शहर के अन्य भागों को पेंटिंग्स के माध्यम से आकर्षक बनाने को लेकर चर्चा की। इस मौके पर उपखंड अधिकारी सलोनी खेमका, सेहर इंडिया के संस्थापक संजीव भार्गव सहित देशी-विदेशी कलाकार उपस्थित रहे।