पेसिफिक मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डिपार्टमेंट ऑफ मेडिसिन एवम तिरुपति कॉलेज ऑफ नर्सिंग के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे डायबिटीज अवेयरनेस वीक कैंपेन का समापन आज पेसिफिक हॉस्पिटल के सभागार में हुआ।
मुख्य अतिथि सीएमएचओ उदयपुर, डा शंकरलाल बामनिया ने बताया की डायबिटीज समाज में व्यापक स्तर पर एक महामारी की तरह हैं। जनसीक्षा के माध्यम से बचाव ही इसका ईलाज है और इस दिशा में पेसिफिक मेडिकल कॉलेज अस्पताल ने विशिष्ट कार्य किया है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रीति अग्रवाल चेयरपर्सन पीएमसीएच, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अधयक्ष डा आनंद गुप्ता, दिन डा एम एम मंगल,फैकल्टी ऑफ़ नर्सिंग के डीन डा केसी यादव,विभागाध्यक्ष मेडिसिन डा केआर शर्मा, एंडोक्रिनोलॉजी विशेषज्ञ डा आरके शर्मा ने डायबिटीज में जनजागरण की महत्ता पर जोर दिया। विश्व डायबिटीज दिवस पर सभी लोग अपने परिवार को स्वास्थ्य शिक्षा दे! समारोह की अध्यक्षता पीएमएयू के वाइस चांसलर डा एपी गुप्ता ने की। कार्यक्रम संयोजक डा जगदीश विश्नोई ने बताया की आज वर्ल्ड डायबिटीज डे के अवसर पर डायबिटीज से बचाव हेतु पतहसागर पर एक वॉक एवं पीएमसीएच में रैली का आयोजन किया गया।
संस्था के चेयरमैन राहुल अग्रवाल एवं सीईओ शरद कोठारी ने हरी झंडी बताकर रवाना करते हुए डायबिटीज में व्यायाम की महत्ता के बारे में बताया। डा केसी यादव, ने बताया की इसमें नर्सिंग के 600 विद्यार्थी की गरिमामई उपस्थिति रही। पीएमसीएच चेयरपर्सन श्रीमती प्रीति अग्रवाल ने समय समय पर जनजागरुकता अभियानों की जरूरत बताते हुए कहा की इस अभियान का उद्देश्य समाज में जनचेतना के साथ साथ डायबिटीज के जोखिम कारकों के बारे में समाज को अवगत करवाना था। मुख्य अतिथि ने संस्था के द्वारा चलाए जा रहे इस पुनीत महाभियान की प्रशंसा करते हुए की यह हर मेडिकल प्रोफेशनल की सामूहिक जिम्मेदारी है की सभी को डायबिटीज जैसी भयावह बीमारी के बारे में अवगत करवाएं एवम भविष्य में एसे महाभियानो में सहयोग का आश्वासन दिया।
डॉक्टर एपी गुप्ता एवं डा केसी यादव ने डायबिटीज को सारी बीमारियो की जड़ बताते हुए मेडिकल रेजिडेंट्स एवं नर्सिंग विद्यार्थियों का उत्कृष्ट कार्य हेतु उत्साहवर्धन किया। संयोजक डॉक्टर विश्नोई ने बताया की पूरे सप्ताह में पोस्टग्रेजुएट, अडरग्रेजुएट एवम नर्सिंग क्विज एवम पोस्टर प्प्रतियोगिताओं का आयोजन रखा गया। विजताओ को प्रशस्ति पत्र एवम प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.! टीम पीएमसीएच प्रथम एवं टीम आरएनटी द्वितीय रही। संस्था की चेयरमैन श्रीमती प्रीति अग्रवाल एवम अतिथियों द्वारा इस पूरे इवेंट को सुचारू रूप से आयोजित करवाने हेतु संजय नागदा एवम राजेंद्र खटीक को भी सम्मानित किया। डा केआर शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन में बताया की पूरे सप्ताह 3993 डायबिटीज डिटेक्शन जिसमे 747 नए रोगियों के बारे में जानकारी जुटाई गई एवम 10513 लोगो घर घर जाकर,चौराहों पर एवम बीएसएफ कैंप में जाकर मधुमेह संबधी स्वास्थ्य सूचनाएं प्रदान की।