पेसिफिक विश्वविद्यालय के संघटक पेसिफिक सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के तत्वावधान में दो दिवसीय अन्तर महाविद्यालय कब्बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन पेसिफिक विश्वविद्यालय के खेल मैदान में किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय की 10 टीमों के 120 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कबड्डी प्रतियोगिता का निर्णायक मैच पेसिफिक कला महाविद्यालय एवं पेसिफिक फिजिकल महाविद्यालय के मध्य हुआ, जिसमें कला महाविद्यालय विजयी रहा। निर्णायक मैच के अंत में पुरस्कार वितरण किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि प्रो. के. के. दवे ( कुलपति, पेसिफिक यूनिवर्सिटी) एवं अध्यक्ष प्रो. हेमन्त कोठारी (स्पोर्ट्स बोर्ड अध्यक्ष एवं पी.जी. डीन, पेसिफिक यूनिवर्सिटी) विशिष्ट अतिथि श्री स्वराज्य सिंह शेखावत (तकनीकी अध्यक्ष) 66वीं राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता एवं उपजिला शिक्षा अधिकारी, सिरोही थे। कार्यक्रम में पेसिफिक फिजिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. खेलशंकर व्यास, जितेन्द्र सिंह मायदा, डॉ. हेमन्त पंड्या, डॉ. नीलम, डॉ. गगन व्यास, डॉ. मनोज सिंह, महेन्द्र सिंह, डॉ. मनोज दाधीच, डॉ. सौरभ त्यागी, डॉ. लीना शर्मा, डॉ. मीनाक्षी पांचाल, डॉ. ललित शर्मा एवं श्री हेमेन्द्र खटीक आदि उपस्थित रहे। निर्णायक अधिकारी के रूप में प्रवीण सिंह झाला, सत्यनारायण जी आदि मौजूद रहे। अंत में कला महाविद्यालय की अधिष्ठाता प्रो. सरला शर्मा ने धन्यवाद दिया।