जी-20 शेरपा बैठक की तैयारियां जोरों पर
मोटर बोट्स की जांच के लिए डीटीओ कल्पना शर्मा को बनाया प्रभारी
उदयपुर। उदयपुर शहर में आगामी दिनों होने वाले महत्वपूर्ण आयोजन जी 20 शेरपा बैठक की तैयारियां जोरों पर है। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशन में संबंधित विभागों द्वारा आवश्यक तैयारियां और व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। इस आयोजन को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए कलेक्टर मीणा लगातार बैठकें लिए हुए तैयारियों का जायजा तथा संबंधित विभागों से कार्य प्रगति का जायजा और फीडबैक ले रहे हैं। कलेक्टर ने समस्त विभागों को स्पष्ट किया है कि शहर में हो रहे सौंदर्यीकरण कार्य में गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न किया जाए। जिला कलेक्टर ने आयोजन से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित विभागों को पत्र लिखकर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।
बिना अनुमति सड़कें न खोदने के निर्देश
जिला कलेक्टर ने शहर में सुंदरीकरण की दृष्टि से करवाएं गए सड़कों की मरम्मत कार्य को देखते हुए पीएचईडी , विद्युत विभाग व टेलीकॉम सर्विसेज को इस आयोजन के मद्देनजर निर्माण विभाग की अनुमति के बिना सड़कों को क्षतिग्रस्त नहीं करने, पुलिस विभाग को शहर के प्रमुख चौराहे पर खराब ट्रैफिक लाइट की सूची उपलब्ध कराने तथा नगर निगम को बैठकों के लिए प्रस्तावित स्थलों पर सुरक्षा की दृष्टि से आपात स्थिति में कार्य करने वाले फायर सिस्टम की जांच के लिए टीम गठित कर फायर ऑडिट का कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए हैं।
जी-20 शेरपा बैठक के आयोजन के दौरान पिछोला झील में लेक पेट्रोलिंग का कार्य किया जाना है। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने एक आदेश जारी कर लेक पेट्रोलिंग में काम आने वाली मोटर बोट्स की जांच के लिए जिला परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा को प्रभारी व नगर निगम के राजस्व अधिकारी संदीप दाधीच को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।