उदयपुर। शहर में पहली बार होला किड्स संस्था की ओर से एक अनूठी मैराथन का आयोजन किया गया। इसमें नवजात से लेकर 3 वर्ष तक के बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर ताराचंद मीणा एवं विशिष्ट अतिथि एसीबी के डीआईजी राजेन्द्रप्रसाद गोयल थे।
रानी रोड पर आयोजित इस अनूठी मैराथन में नवजात शिशुओं से लेकर 14 साल तक के बच्चों ने दौड़ में भाग लिया। 3 किमी की मैराथन रानी रोड पर स्थित रोटरी बजाज भवन से शुरू हुई। नवजात शिशुओं को अभिभावक प्राम व स्लिंग में लेकर दौड़े व अन्य बच्चे अभिभावकों संग खुद दौड़े। दौड़ का शुभारंभ अतिथियों ने फीता काट कर किया। इस अनूठी मैराथन में कुल 270 बच्चों ने अभिभावकों के साथ भाग लिया। मैराथन में भाग लेने वाले सभी बच्चों को फिनिशर मैडल दिया गया।
आयोजक संस्था की लवली अग्रवाल ने बताया कि उदयपुर में इस प्रकार की मैराथन पहली बार आयोजित हुई और बच्चों व अभिभावकों ने बढ़ चढ़ कर बहुत उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया। बतौर खास अतिथि रोटरी क्लब के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री निर्मल सिंघवी, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री निर्मल कुणावत व डॉ प्रदीप कुमावत मौजूद थे।