उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर में छात्रों द्वारा दो दिवसीय मॉडल यूनाइटेड नेशन (डन्छ) सम्मेलन का आज समापन हुआ। इस आयोजन में सामाजिक विज्ञान के समस्त शिक्षकों के मार्गदर्शन में कक्षा छह से बारहवीं तक के लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लेकर विश्व के विभिन्न देशों के प्रतिनिधि के रूप में अपनी अप्रतिम प्रतिभा का परिचय दिया। सम्मेलन का शुभारंभ स्थानीय विद्यालय के बच्चों के द्वारा विभिन्न मनमोहक नृत्य एवं संगीत की प्रस्तुति के साथ किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य संजय नरवरिया ने बताया कि मॉडल संयुक्त राष्ट्र जिसे एम यू एन के नाम से भी जाना जाता है। यह एक शैक्षिक सम्मेलन है, जिसमें छात्र विभिन्न राष्ट्रों की कूटनीति, अंतरराष्ट्रीय संबंधों और संयुक्त राष्ट्र के बारे में अवगत होते हैं। इस सम्मेलन में डीपीएस के छात्रों ने एशिया पेसिफिक, यूरोप, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका, मिडल ईस्ट आदि रीजन के अनेक देशों के प्रतिनिधिमंडल के रूप में संयुक्त राष्ट्र संघ की जनरल असेंबली, सिक्योरिटी काउंसिल, डब्ल्यूएचओ, यूनाइटेड नेशन ह्यूमन राइट कमिशन, यूनाइटेड नेशन एनवायरनमेंट प्रोग्राम, इंटरनैशनल प्रेस एवं लोकसभा समितियों के प्रतिनिधि के रूप में अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस प्रकार के सम्मेलन के द्वारा ही प्रतिभागियों में आलोचनात्मक सोच, टीमवर्क, अनुसंधान, सार्वजनिक वक्तव्य, बहस, लेखन कौशल जैसे अनेक कौशलों का विकास होता है।
विद्यालय के प्रो. वाइस चेयरमैन गोविंद अग्रवाल ने विद्यालय में पहली बार आयोजित हुए इस एम यू एन सम्मेलन की प्रशंसा करते हुए कहा कि निश्चय ही इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों के अंदर महत्वपूर्ण सोच, नेतृत्व क्षमता आदि प्रमुख गुणों का विकास होता है एवं छात्र संयुक्त राष्ट्र संघ के क्रियाकलापों से भी अवगत होते हैं।
सम्मेलन के समापन समारोह में विद्यालय के प्रो. वाइस चेयरमैन गोविंद अग्रवाल, विद्यालय के प्राचार्य संजय नरवरिया, उप प्राचार्या शालिनी सिंह एवं प्रधानाध्यापक राजेश धाभाई ने प्रत्येक समिति के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया।