पेसिफिक ग्रुप ऑफ मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट द्वारा टीम निर्माण पर एक सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र का प्राथमिक उद्देश्य विद्यार्थियों में टीम निर्माण की गुणवत्ता प्रदान करना था ताकि वे कॉरपोरेट जगत में अच्छा प्रदर्शन कर सके।
यह सत्र कॉरपोरेट ट्रेनर राहुल पुजारी के परिचय के साथ शुरू हुआ। उन्होंने कई ख्यातनाम कम्पनियों जैसे मारूति सुजुकी, एच.पी.सी.एल, टी.वी.एस. मोटर्स इत्यादि के साथ कई ट्रेनिंग प्रोग्राम किए। इसके बाद उनका सम्मान पेसिफिक बिजनेस स्कूल के डायरेक्टर प्रोफेसर दिपीन माथुर द्वारा किया गया। उन्होंने सत्र की शुरूआत टीम और टीम वर्क के बारे में बता कर की। उन्होंने टीम की परिभाषा समझाने के लिए खरगोश और कछुए की कहानी सुनाई जिससे प्रतिभागियां को यह पता चला कि टीम के सदस्यों की क्षमता और कमजोरी के बीच ताल मेल बैठाकर सांझा उद्देश्य प्राप्त कैसे किया जा सकता है।
प्रतिभागियों को ‘‘चक दे इण्डिया’’ फिल्म के कुछ दृश्य दिखा कर उन्हें टीम निर्माण के बारे में सीखाया। इसके बाद उन्होंने अपना सत्र खरगोश, शिकारी एवं दीवार के खेल के साथ अंत किया। कार्य करने के लिए नेतृत्व कर्ता तथा अनुयायी के बीच किस तरह का तालमेल होना चाहिए इसके बारे में जानकारी दी। यह सत्र बहुत ही ज्ञानवर्धक था और विद्यार्थियों ने इसके द्वारा सीखा कि कॉरपोरेट जगत में कैसे एक समूह में कार्य किया जाता है। इस सत्र का संयोजक परिधी जैन और दिपाली जैन ने किया एवं अन्त में सकिना ने धन्यवाद ज्ञापन किया।