आज ग्राम पंचायत लखावली में पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी के संघटक तिरुपति कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा ग्रामवासियों के लिए एड्स पर जनजागरण अभियान चलाया गया.
पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन राहुल अग्रवाल एवम सीईओ शरद कोठारी ने आमजन में एड्स के प्रति व्याप्त भय को देखते हुए इस प्रकार के आयोजन की सराहना करते हुए प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाए प्रेषित की! कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर शाहिद खान ने बताया की फैकल्टी ऑफ नर्सिंग के डीन डा केसी यादव के नेतृत्व में संस्थान विभन्न दिवसों पर जनजागरुकता अभियान चलाया रहता है जिससे आमजन में विभिन्न रोगों से बचाव हेतु समझ बढ़े एवम समाज निरोगी रह सके जिसकी अगली कड़ी में एड्स संबंधी जानकारी को आमजन तक पहुंचाने का शुरुवात आज ग्राम पंचायत लखावली में की गई..
समारोह के मुख्य अतिथि सरपंच ग्राम पंचायत लखावली मोहन लाल डांगी, उपसरपंच मनोज पालीवाल, माध्यमिक विद्यालय लखावली से रविन्द्र सिंह एवम अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रो डा सुनील जोशी ने दीप प्रज्वलन करते हुए समारोह की विधिवत शुरुवात की..!
मुख्य अतिथि श्री मोहन डांगी ने एसे कार्यक्रमों से आमजन पर प्रभाव के प्रति अपना व्याख्यान देते हुए इस कार्यक्रम को उनकी ग्राम पंचायत में आयोजित करने हेतु पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी का आभार व्यक्त किया.!
व्यख्याता श्री रविन्द्र सिंह जी ने भी एड्स के कारकों,बचाव संबंधी उपायों पर प्रकाश डाला..
तिरुपति कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्राचार्य डा सुनील जोशी ने बताया की बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियो द्वारा ये अभियान चलाया जा रहा है जिसमे रैली,नाट्य मंचन,पोस्टर प्रदर्शनी,होम विजिट एवम हस्तनिर्मित पैंफलेट के माध्यम से एड्स विकार से बचने के उपाय के बारे में विस्तृत रूप से वर्णित किया जा रहा है.!
एसोसिएट प्रोफेसर संजय नागदा ने समारोह में उपस्थित सभी श्रोताओं,ग्रामवासियों एवम विद्यार्थियो को आज दी गई जानकारी को अधिक से अधिक लोगो तक साझा करने की शपथ दिलवाई.!
कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर शाहिद खान द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवम मंच संचालन बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी महेंद्र नागदा ने किया.!