पहली शेरपा बैठक का तीसरा दिन, बायर्स-सेलर्स मीट, सीएस उषा शर्मा भी पहुंची उदयपुर
उदयपुर। उदयपुर में भारत की अध्यक्षता में जी 20 प्रेसीडेंसी की बैठक में चर्चाओं का दौर आज संपन्न हुआ। समावेशी विकास, बहुपक्षवाद, और महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास के साथ-साथ खाद्य, ईंधन और उर्वरक, पर्यटन तथा संस्कृति के प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर महत्वपूर्ण बातचीत तीसरे दिन मुख्य आकर्षण रही। आज उदयपुर की शेरपा बैठक के सभी पांच मूल सत्रों का समापन हुआ।
जी 20 शेरपा अमिताभ कांत ने कृषि, व्यापार और निवेश, रोजगार, भ्रष्टाचार-विरोध, पर्यटन और संस्कृति विषयों पर छह अलग-अलग कार्य समूहों के साथ भारत की जी 20 प्राथमिकताओं की जानकारी दी। उन्होंने कृषि, व्यापार, रोजगार, भ्रष्टाचार और आर्थिक अपराधों से निपटने के लिये परिवर्तनकारी प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। कांत ने भारत द्वारा निर्धारित प्राथमिकताओं की विस्तृत श्रृंखला पर प्रतिनिधिमंडलों द्वारा दिए गए समर्थन की सराहना की।
चौथे सत्र में बहुपक्षीय सुधारों और ऐसी संस्थाओं के निर्माण की आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित किया गया जो जरूरतों और महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने में सक्षम हों और जो दुनिया भर के सभी क्षेत्रों और देशों की प्राथमिकताओं को प्रतिबिंबित कर सके तथा वर्तमान चुनौतियों का समाधान कर सके। पांचवें सत्र की चर्चा महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास और विकास के मामले में महिलाओं को सबसे आगे रखने की आवश्यकता पर केंद्रित थी। भारत की अध्यक्षता का व्यापक थीम -वसुधैव कुटुम्बकम- एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य दृश्य समूची कार्यवाही के दौरान गूंजता रहा।
बायर्स-सेलर्स मीट: उदयपुर में आयोजित हो रही जी-20 की प्रथम शेरपा बैठक के अंतर्गत जिले से चयनित उत्पादों के निर्यात प्रोत्साहन हेतु बायर्स-सेलर्स मीट का आयोजन मंगलवार को शिल्पग्राम, उदयपुर में किया गया। जिले में मार्बल एवं ग्रेनाइट उत्पाद का चयन किया गया है। इसमें उदयपुर मार्बल प्रोसेसर्स समिति एवं उदयपुर मार्बल एसोसिएशन के उद्यमियों द्वारा 25 स्टॉल पर विभिन्न प्रकार के मार्बल एवं ग्रेनाईट स्टोन एवं आर्टिकल्स का प्रदर्शन किया गया है।
कोई बैठा ऊंट पर तो किसी ने किया कच्ची घोड़ी डांस: मंगलवार देर शाम सभी शेरपा शिल्पग्राम पहुंचे। सभी शेरपाओं ने शिल्पग्राम की कला संस्कृति का जमकर लुत्फ उठाया। ब्राजील के शेरपा ने कच्छी घोड़ी डांस किया वहीं कई अन्य शेरपा ऊंट पर बैठकर शिल्पग्राम का दौरा करते नजर आए। विदेशी अतिथियों के शिल्पग्राम भ्रमण दौरान कई मृण शिल्पकारों ने अपनी कला का जादू बिखेरा। इस दौरान पोकरण से आए शिल्पकार मिश्रीलाल ने परंपरागत चाक पर मिट्टी की कलाकृतियों को बना कर दिखाया वहीं रावलिया कला गोगुंदा के रमेश कुमार ने मोलेला की माटी से महाराणा प्रताप की प्रतिमा को तैयार कर अपने अनूठे कला कौशल को उजागर किया।
परदेशी पांवणों पर चला राजस्थानी लोक संगीत का जादू: उदयपुर में जी-20 समिट के तीसरे दिन मंगलवार को सिटी पैलेस के माणक चौक पर सम्पूर्ण भारत के प्रमुख शास्त्रीय एवं लोक नृत्य की रंगारंग झलक प्रस्तुत की गई। ‘सर्वेशं भारतः‘ शीर्षक पर आधारित इस प्रस्तुति के आरम्भ में प्रोजेक्शन मैंपिंग के माध्यम से भारत के विभिन्न पर्यटक स्थलों को रंग बिरंगी लेजर लाईट्स एवं मधुर संगीत के माध्यम से जीवंत किया गया। भारत के शेरपा अमिताभ कांत ने पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की। इस अवसर पर राजस्थान सरकार की मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा और प्रमुख शासन सचिव, पर्यटन विभाग, श्रीमती गायत्री राठौड़ भी उपस्थित रही।
भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी है: विदेश मंत्रालय के सचिव, मेक्सिको व न्यूजीलैंड में भारत के राजदूत रह चुके जी 20 ऑपरेशन हेड मुक्तेश परदेशी ने परदेशी ने कहा कि भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी है। भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र ही नहीं बल्कि प्रजातंत्र की जननी भी है। उन्होंने शेरपा शब्द के अर्थ को भी विस्तृत रूप से समझाया। उन्होंने कहा कि उदयपुर में शेरपा बैठक आयोजन करने का कारण यहां के पर्वत, झील बहुत खूबसूरत हैं और होस्पिटलिटी के लिहाज से भी उत्तम जगह हैं। परदेशी ने अपने मुख्य पासपोर्ट अधिकारी के कार्यकाल को भी याद करते हुए बताया कि किस तरह उनके कार्यकाल में उदयपुर का पासपोर्ट सेवा केंद्र खोला गया।