उदयपुर। हिरण मगरी सेक्टर 3 ऋषि नगर में शुक्रवार को जाजोट एक्सपीरियंस स्टोर ग्रुप की पूजा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मोबाइल शोरूम पर राज्य के 11 वें स्टोर का कंपनी के संस्थापक शिव चौधरी,कंपनी के नेशनल सेल्स मेनेजर उमेश दीवान,डिस्ट्रीब्यूटर मेनेजर अमित कुमार, मोतीलाल मरवाड़ी,प्रवीण मारवाड़ी,अरूण जैन,तन्मय जैन, ने फीता काटकर शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर ग्रुप के फाउंडर शिव चौधरी ने ग्रुप के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस ग्रुप की स्थापना 2018 में हुई थी। इसमें संपूर्ण स्वदेशी प्रोडक्ट ही उत्पादित किए जाते हैं। उदयपुर में यहां इस तरह का पहला शोरूम है जहां स्वदेशी प्रोडक्ट ही मिलेंगे। राजस्थान में अभी इस ग्रुप के 10 स्टोर खुल चुके हैं। भविष्य में पूरे हिंदुस्तान में इस ग्रुप के स्टोर खोलना प्रस्तावित है।
नेशनल सेल्स मेनेजर उमेश दीवान ने बताया कि यह स्वदेशी प्रोडक्ट क्वालिटी में किसी भी अन्य प्रोडक्ट से कम नहीं है। प्रोडक्ट की लाइफ 20 साल से कम नहीं है। उन्होंने बताया कि जाजोट के प्रोडक्ट अपने आप में ही यूनिक और दूसरी कंपनियों के बनने वाले प्रोडक्ट से बिल्कुल हटकर हैं। उन्होंने बताया कि हमारे पास ऐसे इनवर्टर है जिनमें बैटरी अलग से नहीं लगती है ना उसमें पानी की जरूरत होती है। उस इनवर्टर को आसानी से इधर से उधर रखा भी जा सकता है। इसकी क्षमता भी अन्य इनवर्टर के मुकाबले ज्यादा है। उन्होंने बताया कि उनके पास इलेक्ट्रॉनिक के हर आइटम के साथ मोबाइल का भी खजाना भी है। उनके यहां ऐसी ए.सी. उपलब्ध है जो मात्र 750 वॉट के है। इसकी खासियत के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इसमें बिजली की खपत कम होती है। दूसरा यह कूलिंग में फास्ट भी है।यह इनवर्टर से भी चलते है। अमूमन कोई भी ए.सी. इनवर्टर से नहीं चलते है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वॉकल फॉर लोकल व मेक इन इंडिया के उद्देश्य को आगे बढ़ाया जा रहा है। वह उनके प्रोडक्ट की कहीं तारीफ नहीं करते। पहले उपभोक्ता इसे इस्तेमाल करें और देखें। एक बार इस्तेमाल करने के बाद उपभोक्ता स्वयं जाजोट के प्रोडक्ट खरीदेंगे इसमें कोई दो राय नहीं। समारोह में मावली विधायक धर्मनारायण जोशी,भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट,भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष अलका मूंदड़ा एवं शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।