पेसिफिक विश्वविद्यालय में विज्ञान महाविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित इन्टर – कॉलेज फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल विधि – महाविद्यालय एवं पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के बीच हुआ। खिलाड़ियों ने पूरी ऊर्जा और लक्ष्यभेदी एकाग्रता के साथ खेल में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया तथा अन्य महाविद्यालयों का सहयोग प्रशंसनीय रहा।
विज्ञानं महाविद्यालय के खेल अधिकारी डॉ पारस टांक ने बताया की इस फाइनल मुकाबले में विधि – महाविद्यालय विजेता तथा पॉलीटेक्निक महाविद्यालय उपविजेता घोषित हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. बी. पी. शर्मा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन एवं पुरस्कार प्रदान किए तथा आपने बताया की भारतीय इतिहास मैं खेलो का महत्वपूर्ण योगदान हैं जो महाभारत काल के पूर्व से होते आए हैं, जिनके आधार पर व्यक्ति श्रेष्ठता ज्ञात होती थी । इन्होने बताया की फुटबॉल एक पूर्ण खेल हैं जो किसी भी खिलाडी की शारीरिक क्षमता को बताता हैं और ये एक पूर्ण टीम का खेल होता हैं. विज्ञान महाविद्यालय के डीन प्रो. रामेश्वर आमेटा, समन्वयक दीपक व्यास तथा सभी कॉलेज के खेल अधिकारी एवं संकाय सदस्य उपस्थित रहे।