विश्व भर में बहुत कम ही मामले हुए है दर्ज
उदयपुर। पेसिफिक मेडीकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल में 39 बर्षीय युवक का ग्रेनुलोसा सेल टयूमर सफल ऑपेरशन किया गया। इस ऑपेरशन में वरिष्ठ सर्जन डॉ. केसी व्यास, डॉ. गौरव वधावन, डॉ धवल शर्मा ऐनेस्थिशिया विभाग के डॉ.विक्रम राठ़ौड, डॉ. तेजपाल, डॉ. रिपू एवं भरत की टीम का सहयोग रहा।
दरअसल मावली निवासी पप्पूलाल ड़ॉगी विगत एक साल से पेट दर्द से परेशान था। पप्पूलाल के परिजन उसे पेसिफिक हॉस्पिटल लेकर आए जहॉ सर्जरी विभाग में वरिष्ठ सर्जन डॉ.के.सी.व्यास एवं उनकी टीम को दिखाया तो जांच करने पर पता चला कि मरीज को हर्निया एवं हाइड्रोसील के अलावा अंडकोष मैं गांठ की समस्या है। जिसका की ऑपरेशन द्वारा ही इलाज सम्भव है।
डॉ.व्यास ने बताया कि इस तरह के ग्रैनुलोसा सेल ट्यूमर (एजीटी) वृषण कैंसर का एक दुर्लभ प्रकार है जिसके विश्वभर में बहुत कम ही मामले हुए दर्ज।
जनरल एवम लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ.धवल शर्मा ने बताया की सर्जरी में कई बार मरीज आता किसी और बीमारी के लिए और जांच करने पर कोई और डायग्नोसिस बन जाता है इसलिए मरीज की पूरी जांच जरूरी होती है।
पेसिफिक हॉस्पिटल के पैथोलॉजी विभाग की वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट एवं विभागाध्यक्ष डॉ.शशि वालेचा ने टयूमर की जांच कर ग्रेनुलोसा सेल टयूमर बताया जो की बहुत ही दुर्लभ प्रकार का टयूमर है।
यह ऑपरेशन चिरंजीवी योजना के अन्तर्गत निशुल्क किया गया। मरीज एवं उसके परिजनों ने पीएमसीएच के चेयरमैन राहुल अग्रवाल,सभी डॉक्टर ,मैनेजमेंट, नर्सिंग कर्मियों एवम् स्टॉफ का आभार जताया।